गांव बस्सी बल्लो माता चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धा से करवाया गया वार्षिक मेला

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। बस्सी बल्लो माता चिंतपूर्णी मंदिर में वार्षिक मेला धूमधाम से करवाया गया। जिसमें सुबह 11 बजे हवन यज्ञ किया गया, इस उपरांत झंडे की रस्म अदा की गई। इस दौरान अंकुश देवा जी ने माता का गुणगान किया। इस दौरान सरकार की हिदायतों का पूर्ण तौर पर पालन किया गया। इस मौके पर अंकुश देवा जी ने कहा कि पिछले कुछ समय से कोराना वायरस सारे विश्व में फैला हुआ है, जिसके चलते सारा जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। इससे बचाव के लिए प्रशासन व सरकार की तरफ से कुछ हिदायतें जारी की गई है, जिसका पालन सभी को करना चाहिए क्योंकि अगर इन नियमों का पालन करेंगे जहां अपना बचाव होगा, वहीं परिवार के साथ साथ समाज का भी बचाव होगा।

Advertisements

उन्होंने प्रभु के चरणों में सभी के भले की कामना के साथ साथ कोरोना से मुक्ति दिलाने की भी प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने आए हुए श्रद्धालुआें को आशीर्वाद भी दिया। इस मौके पर सरपंच सोहन लाल, नरिंदर कुमार, मुनीष शर्मा, कृष्ण कुमार आनंद, अजय कुमार, बिल्लू पंच, बिट्टू, मैंहगा राम शर्मा, अश्विनी शर्मा (छोटा), सरदारी लाल, राम जी, सोढी संत(हरीयां बेला वाले), विनोद कुमार, कैप्टन अश्वाश, आेम प्रकाश, अशोक घई, काका प्रधान, पवन शर्मा, साजन, मनोज, जोतन, गोबिंद, मनीष, आनंद व अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here