स्व. रमा रानी के परिवार ने की रोटरी आई बैंक की आर्थिक मदद


होशियारपुर (दा स्टैलर न्यूज)। स्व. रमा रानी के पती मंगत राम और उनके परिवारक मैंबरों की तरफ से रमा रानी की याद में रोटरी आई बैंक एंड कार्नियल ट्रांसप्लांट सोसाइटी की 15 हजार रुपए से आर्थिक मदद की तांकि अंधेपन से पीडि़त 2 लोगों की आंखों के आप्रेशन करवाए जा सके और आई बैंक की तरफ से अंधेपन से पीडि़त 12 साल की बच्ची पायल जो कि स्थानीय नलोइयां चौंक की रहने वाली है की दोनों आंखों के आप्रेशन करवाकर उसकी जिंदगी रोशन की गई, उक्त जानकारी आई बैंक के प्रधान जे.बी.बहल ने दी और बताया कि नार्थ इंडिया में उनकी संस्था अंधेपन को दूर करने के लिए बहुत तेजी के साथ आगे बढ़ रही है और इस समाज भलाई के कार्य में हमें लोगों का भरपूर साथ मिल रहा है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि जिस तरह अब मंगत राम और उनके परिवार ने आई बैंक की आर्थिक मदद की है इसी तरह अन्य दानी लोग भी समय-समय पर सहयोग करते रहते है, जिनकी बदौलत बिना किसी सरकारी सहायता के अब तक सोसाइटी की तरफ से 3200 के करीब अंधेपन से पीडि़त लोगों की जिंदगी रोशन की जा चुकी है। इस समय सोसाइटी के सीनियर मैंबर आज्ञापाल सिंह ने कहा कि अंधेपन को दूर करने के लिए सोसाइटी की कोशिशें लगातार जारी रहेगी और जब तक हम अंधेपन को देश से दूर नहीं कर देते तब तक काम जारी रहेगा। इस मौके कुलदीप राय गुप्ता, विजय अरोड़ा, संजीव अरोड़ा, जसवीर सिंह, वरुण गुप्ता, डी.के.शर्मा, राजिंदर मोदगिल, दीपक नरूला, शाम नागपाल, डा. जसबीर सिंह कंवर, अरुण जैन भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here