श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ संपन्न

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीनंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में करवाए जा रहे रुद्र चंडी महायज्ञ एवं श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ विश्रामित हुए। स्वामी केशव दत्त शास्त्री जी ने श्रीमदभागवत कथा में जहां भक्ति में शक्ति और निस्वार्थ भाव से भगवान नाम जप की महिमा बताई वहीं उन्होंने कहा कि कलियुग में अगर आप धार्मिक अनुष्ठान नहीं भी करवा सकते तो भी इस भव सागर को पार करना बेहद सरल है। इसके लिए सिर्फ इतना ही करना है कि हमें दिन में दो बार समय निकालकर भगवान का स्मरण करना है। वैसे तो हमें हर सांस के साथ प्रभु का नाम लेना चाहिए। लेकिन, कलियुग में इंसान की बदलती फितरत को देखते हुए दिन में दो बार का विधान किया गया है। इस दौरान उनके द्वारा गाये भजनों पर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।

Advertisements

श्रीरुद्र चंडी महायज्ञ के अंतिम दिन पूर्णाहुति डाली गई। इस अवसर पर अनिल सिंघानिया एवं गीता सिंघानिया, अनिल अग्रवाल, मनुअग्रवाल लुधियाना, भीषण सोनिपत, बलज्ञीत, शुभकुमार, संीप, राजीव, किशोर गांधी, प्रवीण तलवार, रमन सैनी, रजनी, मुखी, अंजू, मीनाक्षी बत्तरा, ज्योति सूरी, दीया एवं लुधियाना, सोनीपत, चंडीगढ़, फगवाड़ा, जालंधर और अमृतसर से आए सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति डाली। इस मौके पर आचार्य राजिंदर प्रसाद ने बताया कि इस यज्ञ के समापन पर नारियल की आहुति डाली जाती है। उन्होंने यज्ञ में आहुति डालने वाले सभी परिवारों एवं श्रद्धालुओं को बधाई दी और उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्रधान रमेश अग्रवाल और महासचिव तरसेम मोदगिल ने कहा कि यह सारा आयोजन शहर निवासियों और स्वामी नंद किशोर जी के शिष्यों के सहयोग से पूर्ण होता है। उन्होंने सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और बताया कि कार्यक्रम पूर्ण होने पर 15 मार्च को सुबह ब्राह्म भोज एवं कन्या पूजन किया जाएगा। इस मौके पर आप नेता संदीप सैनी, अजय वर्मा, प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा, सुभाष अग्रवाल, विकास सिंगला, निखिल अग्रवाल, अशोक कुामर, मनोज दत्ता, कृष्ण गोपाल शर्मा, मनोहर जैरथ, डा. आशू गोयल, राजीव शर्मा, गोपी शर्मा, अश्विनी शर्मा, दविंदर वालिया गुरुजी, रमेश गंभीर, नील शर्मा, रमन सैनी, कृष्ण गोपाल शर्मा, मनोज दत्ता, बृज बिहारी, विनोद शर्मा, रमेश शर्मा, शाम मोदगिल, भैवव शर्मा, साहिल शर्मा, विशाल वालिया, एवं रिश्व अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here