जि़ला लेखक मंच होशियारपुर ने करवाया आल इंडिया मुशायरा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़ ), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। जिला लेखक मंच होषियारपुर की तरफ से करवाए गए आल इंडिया मुशायरे में प्रो. मोहन सिंह औजला अवार्ड 2022 मंच के कनवीनर रघुबीर सिंह टेरकियाना की ओर से 45 किताबों के प्रसिद्ध पंजाबी लेखक गुरदियाल रौशन (लुधियाना) को शायरों, फऩकारों एवं कलाकारों की मौजूदगी में दिया गया। इस आल इंडिया मुशायरे में भारत के अलग-अलग प्रांतों से आए शायरों ने हिन्दी, पंजाबी एवं उर्दू में अपनी-अपनी गज़लें, नज़में एवं कविताएं सुनाकर कई घंटों तक माहौल को खुशगवार बनाये रखा। अपने-अपने कलाम, अपनी-अपनी भाषा में पेश करने वाले शायरों में शामिल हुए सर्व रहबर ताबानी- बाराबांकी (उत्तर प्रदेश), डॉ. संदेष त्यागी श्रीगंगा नगर (राजस्थान), स्वामी अनंत नीरव (जम्मू कशमीर), कमल नैन शर्मा (हि.प्र), ललित चौबे आर्टिस्ट (दिल्ली), अकील अहमद जीया दरीयाबाद (उत्तर प्रदेश), प्रेम साहिल देहरादून, (उतराखंड), ईज़ाज फारूकी इलाहाबाद (यू.पी),चमन लाल शर्मा (चंडीगढ़), डॉ. जनमीत सिंह (कौलपुर), ज़मीर अली ज़मीर (मलेरकोटला), जगसीर जीदा (बठिण्डा), कुलविन्द्र कौर कंवल (सुल्तानपुर लोधी), अजीत लंगेरी (माहिलपुर), अमरजीत कौर अमर, अवतार सिंह संधू (नवांशहर) आदि ।

Advertisements

इस बार का प्रो. मोहन सिंह औजला अवार्ड-2022 पंजाबी लेखक गुरदियाल रौशन लुधियाना को दिया

मंच के कनवीनर रघुबीर सिंह टेरकियाना ने स्टेज़ सचिव की भूमिका अपने शायराना अंदाज में निभाई एवं श्रोताओं ने शायरों के हर शेयर पर तालियां बजाईं और दिल खोल कर दाद दी। उर्दू वालों ने ही नहीं, हिन्दी व पंजाबी वालों ने भी खूब वाह-वाह लूटी। जि़ला लेखक मंच के कनवीनर एडवोकेट रघुबीर सिंह टेरकियाना ने बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम जारी रहेंगे व आने वाले वर्षों में मुशायरे को विश्व स्तर तक ले जाने के लिए दूसरे देशों में रहते शायरों व फऩकारों को भी विशेष तौर पर इस मुशायरे में शिरक्त करने के लिए बुलाया जाएगा । सचमुच ही यह समागम लोगों के दिलों पर ना मिटने वाली छाप छोड़ गया ।

शायरों के अच्छे शेयर हाजिऱ लोगों के ज़हन में बहुत देर तक कायम रहेंगे। इस कार्यक्रम में जि़ला लेखक मंच के सरगर्म मैंबरों के इलावा इस कार्यक्रम में नामवर शख्सीयतें सर्वश्री मास्टर रमेश (मुकेरियां), डॉ. मुझैल सिंह (गढ़दीवाला), प्रो. जसवंत (हरियाना), प्रिंसीपल जसपाल सिंह (गढ़दीवाला), रविन्द्र शेरगिल वकील, लखवीर सिंह सरपंच (मीरपुर), पलविन्द्र पल्लव वकील, हरदियाल (अरनियाला), महिन्द्र पाल राणा क्लर्क, नीरज सिख्यार्थी, महिन्द्र लाल प्राईवेट सचिव, आईटी ब्रेन के एमडी मनप्रीत रहेसी, मनोचा कोर्ट क्लर्क, राजीव बज़ाज, संदीप सोनू फोटोग्राफर, जसप्रीत सैनी (टांडा), पवन अरोड़ा, दलजिन्द्र सिंह यूनाईटेड इंजीनियरिंग (होशियारपुर),कुलजिन्द्र चीमा (होशियारपुर), अमरजीत सिंह (नडालों), जत्थेदार गुरदेव सिंह (मुरादपुर), भगवान सिंह (हरसी पिंड), जसप्रीत सिंह (हरसी पिंड), जसविन्द्र सिंह सैफ़ (मुकीमपुर), परमजीत सिंह (होशियारपुर), परमिन्द्र सिंह सहोता, रशपाल सिंह, राजेश इन्कम टैक्स वकील, सतीश अकाऊटैंट, पुनीत क्लर्क, देव हरियाणवी गायक एवं बहुत सारे मौजिज़ व्यक्ति इस समागम में शामिल हुए। अलग-अलग प्रांतों से आए शायरों ने पंजाबी लोगों के प्यार, मोहब्बत, ख़लूस व अपनेपन की प्रशंसा की। प्रिंट व इलैक्ट्रोनिक मीडिया वालों ने भी इस समागम में मौजूद रहकर कार्यक्रम को बड़ी संजीदगी से देखा और कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here