किसानों की तरह मज़दूरों का भी कर्जा पहल के आधार पर माफ किया जाए:बीटीएफ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। बेगमपुरा टाईगर फोर्स की ओर से लगातार गांवो, कस्बों तथा शहरों में बैठकें की जा रही हैं। इस के तहत गांव डल्लेवाल, जिला होशियारपुर में बेगमपुरा फोर्स के पदाधिकारियों की ओर से मीटिंग करके नया युनिट लगाया गया। इस अवसर पर गांव डल्लेवाल से प्रधान सुभाष चन्द्र, उप-प्रधान रविन्द्र कुमार, मैंबर जश्नप्रीत, मैंबर जतिन कुमार, मैंबर बलजिन्द्र कुमार, मैंबर दिनेश कुमार, मैंबर धीरज कुमार को गांवों के पद दिये गए। इस अवसर पर बैठक को संबोधन करते हुए पंजाब प्रधान तारा चन्द्र तथा दोआबा प्रधान अमरजीत संधी ने संयुक्त ब्यान में कहा कि पंजाब की नई बनी सरकार किसानों की तरह मज़दूरों का भी कर्जा पहल के आधार पर माफ करे। अगर किसानों का कजऱ्ा पंजाब सरकार माफ कर सकती है तो मजदूरों का क्यों नही? मज़दूर भी मेहनत-मज़दरी करके अपने घर का गुज़ारा करते हैं। कोरोना काल में मज़दूरों की हालत बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है।

Advertisements

इन दो सालों में कोरोना के आने से मज़दूरों की जि़न्दगी बहुत मुश्किल हो चुकी है। वो अपने घर का गुज़ारा पता नही किस तरह चलाते हैं तथा कर्जें की किश्तों कहां से देंगे। बेगमपुरा टाईगर फोर्स ने मांग करते हुये नये मुख्यमन्त्री भगवन्त मान से कहा है कि पहल के आधार पर मज़दूरों का कर्जा माफ किया जाए ताकि मज़दूर भी अपनी जिंदगी आराम से व्यतीत कर सकें। इस अवसर पर पंजाब प्रधान तारा चन्द, देाआबा प्रधान अमरजीत संधी, जिला प्रधान बब्बू सिंगड़ीवाल, जि़ला सचिव ईश कुमार, सरपंच जीत लाल, मैंबर पंचायत गुरमेल चन्द, राकेश कुमार, सुभाष चन्द्र, रविन्द्र कमुार, ज्ञान चन्द, पवन कुमार, जतिन कुमार, धीरज कुमार, जसविन्द्र, बलविन्द्र कुमार, दिनेश कुमार तथा अन्य गांव वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here