सरकारी कालेज दौलतपुर चौक में शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु को किया नमन

दौलतपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: दीपक जसवाल। सरकारी कालेज दौलतपुर चौक में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में प्राचार्य डा.एसके बंसल पहुंचे। विवेकानंद अध्ययन मण्डल के बैनर तले आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम एवं शहीदों के चित्र के आगे पुष्प अर्पित करके उनको नमन करने के साथ से हुई। ततपश्चात सुनयना, प्रियंका, शीतल एवं प्रिया ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव तथा राजगुरु के जीवन एवं स्वतंत्रता संग्राम उनके योगदान पर प्रकाश डाला। जबकि तरुण तथा उनके साथियों ने ‘चमन की बहारों से इंकलाब लाएंगे… ‘ तथा आँचल तथा उसकी सहेलियों का ‘शहीदों को नमन ‘ और राजीव शर्मा का ‘मेरा वीर भगत सिंह’ शीर्षक देशभक्ति के गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। जबकि मुख्यातिथि प्राचार्य डा.एसके बंसल ने बताया कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु भारत के वे सच्चे सपूत थे, जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए प्राण न्यौछावर कर गए।

Advertisements

उन्होंने बताया कि शहीदी दिवस न केवल देश के प्रति सम्मान और हिंदुस्तानी होने के गौरव का अनुभव कराता है, बल्कि वीर सपूतों के बलिदान को भीगे मन से श्रद्धांजलि देता है। इस मौके पर प्रो रितु जसवाल ने बताया कि सरदार भगतसिंह ने अपने अति संक्षिप्त जीवन में वैचारिक क्रांति की जो मशाल जलाई, शायद ही अन्य कोई ऐसा कर पाए। वही प्रो बीके मिश्रा एवम प्रो सुमिन्द्र वर्मा ने बताया कि मां भारती के इन महान सपूतों का बलिदान देश की हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस मौके पर उपप्राचार्य डॉ. चंदन भारद्वाज, प्रो. अंजू पाठक, प्रो. उमा, प्रो. सतीश कालिया, प्रो. सन्दीप पुष्कर्ण, प्रो रणजीत इत्यादि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here