हमीरपुर की पंचायतों में रास्तों में बह रहा गंदा पानी,लोग परेशान

हमीरपुर(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हमीरपुर जिला में गांवों में  बसे लोगों को रास्तों में बह रहा घरों से निकला गंदा पानी खूब सता रहा है।  आलम यह है कि सूखे दिनों में भी बरसात जैसा माहौल दिखता है। जिससे अब गम्भीर बीमारी का भी डर सताने लगा है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जिम्मेवार लोग इसे नजरअंदाज करते आ रहें हैं। लोगों को लगातार काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घरों से निकले गंदे पानी पर फिसल कर कई व्यक्ति चोटिल भी हुए हैं। पैदल चलने वालों को रोजाना इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। ये शिकायतें पंचायत प्रधानों से लेकर बीडीओ तक पहुंच रही हैं लेकिन समस्याएं हल होने का नाम नहीं ले रही है।

Advertisements

चाहड़ की रक्षा देवी भी हुई थी चोटिल

बमसन ब्लॉक के तहत बारीं पंचायत के चाहड़ गांव की रक्षा देवी पत्नी करतार चंद भी गांव के रास्ते में बह रहे गंदे पानी से परेशान है। रक्षा देवी रास्ते में बह रहे पानी पर फिसल कर चोटिल हो चुकी है। इस बारे उन्होंने अपने पड़ोसी के खिलाफ पंचायत में शिकायत दर्ज करवाई है। रक्षा देवी के अनुसार पर्यावरण और गांव की स्वच्छता से खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। दोषियों को भारी जुर्माना लगाया जाना चाहिए ताकि कोई अन्य व्यक्ति भी रास्तों पर गंदा पानी न छोड़ पाए।  इस बारे पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर का कहना है कि शिकायत मिलने पर मौका देखा गया है। गंदे पानी की निकासी रास्तों पर न हो , इसके लिए सॉकपिट बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। लोगों को भी स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here