शहीद-ए-आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। महान क्रांतिकारी शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक संस्था यस ,हिमाचल की ओर से हमीरपुर शहीद टिहरा मे पुष्पांजलि कार्यक्रम व खेल मुकाबला आयोजित कर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर  शहीद-ए-आजम भगत सिंह सुखदेव, राजगुरु के चित्र पर  दीप जलाकर पुष्प अर्पित कर भारत मां के अमर सपूतों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही युवाओं के लिए क्रिकेट खेल मुकाबले का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्व में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी नरेंद्र अत्री विशेष तौर पर मौजूद रहे। नरेंद्र अत्री ने दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर अमर शहीदों को नमन किया व उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र हमेशा इन अमर सपूतों का ऋणी रहेगा जिन्होंने युवा अवस्था में राष्ट्र की आजादी के लिए, देश को जागरूक करने के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।

Advertisements

अत्री ने कहा आज युवाओं को आवश्यकता है शहीद-ए-आजम भगत सिंह ,सुखदेव राजगुरु समेत तमाम उन अमर शहीदों की भावनाओं को महसूस करने की जिन अमर शहीदों ने देश की आजादी के लिए ,देश की एकता अखंडता के लिए अपना सर्वस्व निछावर किया है, जब हम इन अमर शहीदों के जज्बे को, भावनाओं को महसूस करेंगे तो निश्चित तौर पर हम राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए “भारत प्रथम” की भावना को आत्मसात करते हुए जीवन में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आज युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने की आवश्यकता पर बल दिया।नरेंद्र अत्री ने युवाओं से आह्वान किया  कि वे नशे से दूर रहें यही शहीदों को सच्ची श्रदांजलि है। इस मौके पर नरेश राणा ,सुरेंद्र पठानिया, साहिल कुमार, हेमराज ठाकुर, कमलेश वर्मा, सेवानिवृत्त श्रेष्ठ कर्मचारी अवॉर्डी राजेंद्र सिंह,  विजय कुमार, पृथी चंद, मेहर सिंह, पूर्व सैनिक लेखराज, संजय, भाग सिंह पठानिया, रितिक पठानिया, समेत अन्य गणमान्य ने भी अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर ,दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here