बैठक से अनुपस्थित पदाधिकारियों से बिफरे जिला कांग्रेस अध्यक्ष

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : रजनीश शर्मा। जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा एक  महत्वपूर्ण बैठक जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें पार्टी संगठन, भाजपा सरकार की जन विरोधी कार्यप्रणाली व आगामी विधानसभा चुनाव व अन्य जनता से जुड़े मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई। इस समय जारी कांग्रेस सदस्यता अभियान की वर्तमान स्थिति का आंकलन किया गया । जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में 5 राज्यों के नतीजों से पार्टी कैडर किसी तरह से भी हतोत्साहित नहीं है । उसने मत प्रकट किया कि विपरीत चुनाव नतीजे से प्रदेश में इस वर्ष प्रस्तावित विधानसभा चुनावों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। हिमाचल प्रदेश का राजनीतिक कल्चर इन राज्यों से भिन्न है। पूरा राजनीतिक वातावरण कांग्रेस के हक में है और प्रदेश की जनता कांग्रेस को सत्ता में देखना चाहती है। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने लगातार बढ़ती महंगाई पर केंद्र व प्रदेश भाजपा सरकार को निशाने पर लिया । उनका मत था कि घरेलू गैस, पेट्रोल, डीजल के बढ़े दामों के विरोध में कांग्रेसी पार्टी सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरेगी। बैठक में एक फैसले में 27 और 28 मार्च को प्रस्तावित कांग्रेस ट्रेनिंग कैंप जो चामुंडा मंदिर परिसर में प्रदेश कांग्रेस के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है में जिला हमीरपुर से अधिक से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेंगे । हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को एकजुटता और अनुशासन कायम रखने के जो दिशा निर्देश दिए हैं जिला कांग्रेस कमेटी भी इसका पालना करेगी ।

Advertisements

जिलाध्यक्ष ने कहा कि कुछ समय से ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ जिला कांग्रेस पदाधिकारी पार्टी के प्रति अपने दायित्व को निभाने में विफल रहे हैं। ऐसे पदाधिकारियों की पार्टी बैठकों और कार्यक्रमों में अनुपस्थिति को सहन नहीं किया जाएगा । कुछ ऐसे पदाधिकारी जो अपने पद और पार्टी बैनर का दुरुपयोग कर अपने निजी प्रचार के लिए स्वयंभू पार्टी की उम्मीदवार बनने का ड्रामा कर रहे हैं । ऐसा करके वे पार्टी में बंटाधार को बढ़ावा दे रहे हैं जो पार्टी के लिए घातक है । पार्टी द्वारा अधिकृत पदाधिकारी को ही  प्रेस, मीडिया में जाने का अधिकार होगा।  पार्टी अनुशासन के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। यह भी निर्णय लिया गया है कि पूरी ताकत लगाकर हर पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत कर आगामी विधानसभा चुनावों को जीतने को तैयारी करें । विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मनोबल ऊंचा रखने का आवाहन किया और एकजुटता से बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने की बात दोहराई। बैठक को दीपक शर्मा, प्रेम कौशल ,अनिल वर्मा ,अजय शर्मा , ताराचंद चौधरी, रमेश डोगरा, राकेश रानी , ज्योति खन्ना ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पटियाल व कैप्टन ज्योति प्रकाश, रोहित शर्मा ने संबोधित किया । मुख्य तौर पर तेज नाथ तेज, पुरुषोत्तम कालिया, सुदर्शन शर्मा, राजेश चौधरी, अंशुल शर्मा व रजत राणा, राजकुमार ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here