धौलासिद्ध परियोजना में धांधली, जल्द करेंगे खुलासा: अभिषेक राणा 

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। प्रदेश की जयराम सरकार पुलिस भर्ती जैसे घोटालों को लेकर पहले ही घिरी हुई है और अब रोजगार के मामले में बाहर के लोगों को जो तवज्जो दी जा रही है, उसका खुलासा भी जल्द किया जाएगा। कांग्रेस एक प्रेस वार्ता के माध्यम से धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना से जुड़ी धांधलियों और अनियमितताओं को उजागर करेगी। यह बातें हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहीं। 

Advertisements

करीब 6 महीने पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जल विद्युत परियोजना की आधारशिला रखी थी। हमीरपुर और कांगड़ा जिलों में ब्यास नदी पर इस परियोजना को लगभग 687 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है और इसे पूरा करने की समयसीमा मई 2025 है। हालांकि, इस परियोजना में धांधलियां और अनियमितताएं सामने आई हैं।  अभिषेक ने कहा कि सरकार के संरक्षण में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एसजेवीएन लिमिटेड द्वारा परियोजना के लिए गलत तरीके से भर्तियां की गई हैं। इसके अलावा भी कई तरह के गैरकानूनी काम किए जा रहे हैं, जिनको लेकर स्थानीय लोगों में रोष है। हम जल्द ही प्रेस वार्ता के माध्यम से प्रदेश की जनता के समक्ष दस्तावेज रखेंगे और इस परियोजना के नाम पर चल रही धांधलियों का पर्दाफाश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here