डॉ. जगन्नाथ शास्त्री पंचतत्व में विलीन, सैंकड़ों नम आंखों ने दी विदाई

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। जानेमाने शिक्षाविद, प्रकांड ब्राह्मण , समाजसेवी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समर्पित रहे डॉक्टर जगन्नाथ शर्मा शास्त्री की पार्थिव देह  मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गई। खंड टौणीदेवी से हिंदुत्व की जानी- मानी पहचान डाक्टर जगन्नाथ शर्मा (सह प्रांत कुटुंब प्रबोधन संयोजक) का  उनके पैतृक गांव ढांगू के मोक्षधाम में अंतिम संस्कार हुआ , उनके बड़े बेटे विवेक  ने उन्हें मुखाग्नि दी जी । बीते दिन  स्नानघर में पांव फिसलने से सर पर चोट आई थी, जिस पर उन्हें गंभीर अवस्था में पीजीआई रेफर किया गया था जहाँ उनका  देहांत हो गया था ।

Advertisements

मंगलवार को उनके अंतिम दर्शन के लिये  सैंकड़ों शिष्य , प्रियजन व उनके साथ शिक्षण में उनके साथ रहे अध्यापक गण सहित डी सी सिरमौर राम कुमार गौतम , भूमि देव शास्त्री , सत्यव्रत शर्मा , डॉ. प्यारे लाल ,डॉ राकेश कुमार ओम प्रकाश , पंचायत प्रधान पवन कुमार ,टपरे पंचायत प्रधान दीवान चन्द , रविन्द्र डोगरा , हाकम सिंह , बलवंत चौहान , जोगिंदर वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे । प्रदेश के कई जिलों से आरएसएस तथा विश्व हिंदू परिषद के लोग उनके अंतिम विदाई में शामिल होने के लिए मोक्षधाम पहुंचे हुए थे।उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा के लिये प्रण लिया था व सैंकड़ों ब्राह्मणों को वैदिक शिक्षा प्रदान की । उन्होंने हिंदुत्व की लौ को जलाए रखा , वो अपने पीछे पत्नी व दो बेटे छोड़ गए। प्रशाशन की ओर से कानूनगो व राजस्व अधिकारी  उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here