चौथा दसूहा कप क्रिकेट टूर्नामैंट : गुरदासपुर ने अमृतसर को 10 विकेट से हराया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डीसीए सोसायटी एंड अकैडमी दसूहा की ओर से स्व.अमित वर्मा व स्व. हेमंत ऋषि की याद में चौथा दसूहा कप क्रिकेट टूर्नामैंट (अंडर-19) पंचायत समिति नजदीक बीएड कालेज दसूहा में करवाया जा रहा है। इस टूर्नामैंट का आयोजन 26 मार्च से 3 अप्रैल तक होशियारपुर तथा दसूहा की ग्राऊंडों में करवाया जा रहा है। फाइनल मैच 3 अप्रैल को दसूहा ग्राऊंड में करवाया जाएगा। टूर्नामैंट के तीसरे दिन का मैच गुरदासपुर व अमृतसर की टीम की बीच खेला गया। अमृतसर की टीम ने टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने का निर्णाय लिया।

Advertisements

बैटिंग करने उतरी अमृतसर की टीम 20 ओवर में 9 विकेटों के नुकसान पर मात्र 89 रन ही बना सकी। अमृतसर की टीम की ओर से आयूश ने 26 व अर्शित ने 25 रन बनाए।  गुरदासपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए लविश, अमित, अनुराग व अर्जुन ने 2-2 विकेटें ली। बल्लेबाजी करने उतरी गुरदासपुर की टीम मात्र 8 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 90 रन बनाकर विजयी हुई। लवजीत ने 54 रन, सक्षम ने 36 रन बनाए। लवजीत को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच में अम्पायरिंग की भूमिका कर्ण सैनी तथा विश्व व अभय ने निभाई। टूर्नामैंट का अगला मैच 29 मार्च को दसूहा की ग्राऊंड में टांडा व दसूहा की टीम के बीच खेला जाएगा। इस मौके पर एचडीसीए डा. रमन घई, टूर्नामैंट प्रैजीडैंट संदीप ठाकुर, कोच विजय गट्टा, दलजीत सिंह एवं गुरदासपुर के कोच मार्शल मौजूद थे। बता दें कि फाइनल मैच जीतने वाली टीम को 51 हजार रुपए तथा रनरअप को 31 हजार रुपए, मैन आफ द सीरिज को 5100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। बैस्ट बॉलर तथा बैस्ट बैट्समैन को 3100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here