अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर ने ’पानी बचाओ’ महामाई के पांचवे नवरात्रे के अवसर पर की विचार चर्चा

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। यहां अलायंस क्लब होशियारपुर ग्रेटर द्वारा राये सैलून तथा अकादमी की छात्राओं के साथ आई.टी.आई. होशियारपुर में ’पानी बचाओ’ आज महामाई के पांचवे नवरात्रे के अवसर पर एक विचार चर्चा करवाई गई, जिस में अलायंस क्लब के र्नोथ मल्टीपल के अतिरिक्त सचिव ऐली सुमेश कुमार मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित हुए। कार्यक्रम की प्रधानगी मुख्य मेहमान के साथ ऐली अशोक पुरी, मैडम कांता देवी, शरणजीत कौर तथा इंस्ट्रक्टर सपना जसवाल ने की।  

Advertisements

नेहरु युवा केन्द्र द्वारा चलाये जा रहे इस कार्यक्रम में सैलून तथा आई.टी.आई. की छात्राओं की इस विचार गोष्ठी का संचालन तृष्णा रुबी ने किया । इस विचार चर्चा में बढ़ चढ़ कर भाग लेने बाली छात्राओं रमनदीप कौर, राजविंदर, बलजीत कौर, अमनजोत, मनप्रीत कौर तथा वंदना को टोकन आफ लव दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ऐली सोमेश कुमार ने पानी के महत्व तथा आने वाले समय में इसकी कमी के बारे में चिंता प्रगट की। 

इस अवसर पर ऐली अशोक पुरी ने बताया कि बहु-रंग कला मंच द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम में विभिन्न विषयों पर विचार चर्चा की गई तथा इसके लिए उन सभी ने मैडम कांता देवी के साथ साथ हरविंदर कौर, नीलम रानी, राजविंदर कौर, दीपा, कुलविंद्र कौर के साथ सुप्रीडेंट सुखविंद्र कौर के अति अभारी हैं। कार्यक्रम के अंत में अशोक पुरी ने बताया कि आज से 25 वर्ष बाद इस धरती पर  पानी की समस्या सबसे पहिली समस्या होगी। इस अवसर पर ऐली सोमेश कुमार, मैडम कांता देवी तथा सुखविंद्र कौर को सम्मानित किया गया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here