“आप” सरकार हिंदुओं को दबाकर सामाजिक सौहार्द खराब न करें: निपुण शर्मा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा ने पंजाब में आप पार्टी की सरकार आने के बाद बिगड़ रहे माहौल पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इस सरकार के आने के बाद पंजाब में जहां सामाजिक सौहार्द खराब हो रहा है वही रोजाना किसी ना किसी शहर से कत्लेआम की खबरें आना आम बात हो गई हैं। शर्मा ने कहा कि ऐसा लगता है जैसे हर रोज एक कत्ल सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि हो। उन्होंने कहा कि अमृतसर के इनायतपुरा के सिख परिवार को गुर्जरों द्वारा मारपीट कर गांव से भगाने, लुधियाना में सिख व्यक्ति की मार पिटाई, पटियाला में हुये कत्लेआम की घटनाओं के बावजूद पंजाब सरकार चुपचाप सत्ता का मजा ले रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि होशियारपुर में गौ हत्या और भगवान शिव जी की मूर्ति को खंडित करने के विरोध में 17 मार्च को किए गए बंद के बाद कुछ लड़कों के बीच हुए आपसी झगड़े को जिसमें एक दलित लड़के को जाति सूचक शब्द कहे गए थे उस झगड़े को सरकार की नाकामी के चलते कुछ शरारती लोगों ने हिंदू मुस्लिम का झगड़ा बनाने का प्रयास करते हुए गलत पर्चा दर्ज करवा दिया। जो संकेत करता है कि यह हिंदू समाज को दबाने का प्रयास है। जबकि दलित युवक की आवाज को दबाते हुए उसकी दरखास्त पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा पुलिस को नोटिस देने के बावजूद भी पुलिस दलित पीड़ित लड़के को इंसाफ नहीं दिलवा रही। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी अपनी सोच को ठीक करें और पंजाब में धार्मिक सांझ को खराब करने का प्रयास ना करें। उन्होंने कहा कि पंजाब में एकदम से बिगड़ रहे माहौल को देखते हुए पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन बाहरी राज्यों से आकर बसने वाले लोगो की निष्पक्ष जाँच यकीनी बनाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here