परम पूज्य उपाध्याय योगेन्द्र विजय जी ने सुनाया संक्रांति नाम

sankranti-program-sav-jain-day-boarding-school-hoshiarpur-punjab.JPG

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेव भगवंत श्रीमद विजय धर्मधुरंधर सूरी जी के आज्ञानुवर्ती मधुर प्रभावी प्रवचनकार, वर्षीतप आराध्य परम पूज्य उपाध्याय श्री योगेन्द्र विजय जी व मुनि श्री मुनीन्द्र विजय जी ने एस.ए.वी. जैन डे बोर्डिंग स्कूल के प्रांगण में सितंबर माह की संक्रांति नाम सुनाया। उसके पश्चात साधर्मी साधर्मी वातसल्य का प्रबंध किया गया। जिसका लाभ नगीन चन्द राकेश कुमार विशाल जैन परिवार वालों ने लिया।

Advertisements

एस.ए.वी. जैन डे-बोर्डिंग स्कूल में मनाया गया संक्रांति पर्व

इस अवसर पर अम्बाला, लुधियाना, नकोदर, जालन्धर आदि विभिन्न शहरों से गुरु भक्तों ने गुरु चरणों में अपनी हाजरी लगवाई। इस मौके पर गगन, विश्व, चंद्रमोहन जैन, विनय जैन और नगर के प्रसिद्ध गायक प्रेम चन्द इत्यादि ने भजनों द्वारा अपनी गुरु भक्ति को दर्शाया। समारोह का प्रमुख आकर्षण प्रेरणा मंडल द्वारा निर्देशित काल चक्र को दर्शाते हुए नाट्य रूपांतर बहुत सरहानीय रहा।

sankranti-program-sav-jain-day-boarding-school-hoshiarpur-punjab.JPG

श्री आत्मानंद जैन सभा होशियारपुर के प्रधान राकेश जैन, उपप्रधान राकेश जैन ङ्क्षपकी, महामंत्री अजित जैन, मंत्री सुमित जैन, कोषाध्यक्ष चितरंजन जैन,चंद्रकांत जैन, जैन शिक्षा निधी के प्रधान यशपाल जैन, उमेश जैन, नवीन जैन, संदीप जैन, बोबी जैन, अरुण जैन, लातेश जैन, ङ्क्षरकू जैन आदि ने उपस्थित सकल श्री संघों एवं गणमाण्य गुरु भक्तों का अभिनंदन एवं संक्रांति समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here