ढाबे पर पुलिस की रेड, 4 कुख्यात गैंगस्टरों समेत 16 बदमाश गिरफ्तार

अमृतसर (द स्टैलर न्यूज़)। ब्यास के पास नैशनल हाईवे पर स्थित एक ढाबे पर छापामारी के दौरान 4 कुख्यात गैंगस्टरों समेत 16 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में असलहे और गोली-बारूद बरामद किए गए हैं। अमृतसर देहात के एसएसपी ने बताया कि एक सूचना के आधार पर ब्यास के पास कलानौर ढाबे से 16 लोगों को भारी हथियारों के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसमें से चार कुख्यात गैंगस्टर बताया जा रहे हैं। इनसे सात राइफल और सात पिस्टल बरामद किए गए हैं।

Advertisements

कुख्यात गैंगस्टर बलविंदर सिंह, जर्मन सिंह, मनप्रीत सिंह और गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन चार गैंगस्टरों के साथ 12 अन्य बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here