भाजपा की जीत के लिए धूमल ने टौणी देवी में पार्टी कार्यालय का किया शुभारंभ

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल में भारतीय जनता पार्टी मिशन रिपीट को लेकर काम कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश के जयराम सरकार जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर प्रतिबद्ध है सीधा लाभ लोगों को मिले इसके लिए प्रयासरत है यह बात पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली टौणी देवी में भाजपा सुजानपुर मंडल पार्टी कार्यालय के शुभारंभ के दौरान कहीं। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का सुजानपुर भाजपा मंडल महिला मोर्चा युवा मोर्चा स्थानीय लोगों एवं भाजपा पदाधिकारियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया ढोल नगाड़ों के मध्य पार्टी कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया ।

Advertisements

यह कार्यालय भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हाकम चंद के निजी कंपलेक्स में खोला गया है यह कंपलेक्स व भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय टौणी देवी के बाजार में स्थित है जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी सुजानपुर हमेशा उनका आभारी रहेगी । इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विधिवत दीप प्रज्वलन एवं जय श्रीराम के उद्घोष के साथ पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया इस मौके पर कार्यकर्ताओं को लड्डू बांटे गए और उनका मुंह मीठा करवाया गया।। पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यालय के लिए अपना भवन देने वाले पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता को भी धन्यवाद किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे कार्यकर्ताओं का लगातार मान सम्मान करती आई है और वर्तमान में भी कर रही है जो पार्टी के लिए हर मोर्चे पर हर कुछ करने के लिए तैयार रहते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here