कबड्डी में उना, वॉलीबाल में शिमला, बैडमिंटन में कांगड़ा विजेता

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। 10वीं हिमाचल प्रदेश राज्य इंटर कलैक्टरेट खेलकूद प्रतियोगिता रविवार को यहां बहुतकनीकी कालेज के परिसर में संपन्न हो गई। राजस्व विभाग के प्रधान सचिव एवं वित आयुक्त ओंकार शर्मा ने इस प्रतियोगिता का समापन किया तथा विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए फाइनल मुकाबलों में कबड्डी में उना की टीम विजेता और मंडी की टीम उपविजेता रही। वॉलीबाल के फाइनल में शिमला ने चंबा को मात दी। बैडमिंटन में कांगड़ा ने पहला और हमीरपुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। टेबल टेनिस में हमीरपुर पहले और कुल्लू दूसरे स्थान पर रहा। क्रिकेट के फाइनल में बिलासपुर ने मेजबान हमीरपुर को हराया।

Advertisements

इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए ओंकार शर्मा ने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अधिकारी-कर्मचारी ही अपनी बेहतर सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों को अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए तथा खेलों के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए। इस अवसर पर ओंकार शर्मा ने आयोजन समिति के लिए एक लाख रुपये का प्रावधान करने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि भविष्य में उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी खेलकूद प्रतियोगिताओं के लिए टोकन बजट उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जाएंगे ताकि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन सुचारू रूप से किया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here