गेहूं के अवशेषों को बिना आग लगाए की जा सकती है सट्ठी मूंगी की बिजाई: जिलाधीश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिलाधीश संदीप हंस ने किसानों को अपील करते हुए कहा कि गेहूं के अवशेषों को आग लगाए बिना ही गर्मी की ऋतु की मूंगी काश्त की जा सकती है, इस लिए किसान गेहूूं के नाड़/ गांठों को आग न लगाएं। उन्होंने कहा कि आग लगाने से जहां जमीन की उपजाऊ शक्ति घटती है, वहीं जमीन के मित्र कीड़े भी मर जाते हैं। संदीप हंस ने कहा कि जो किसान सी मूंगी की काश्त करना चाहते हैं, वे गेहूं के नाड़ की रीपर से भूसा बनाने के बाद जीरो ड्रिल के माध्यम से बिना गांठों को आग लगाए सीधी बिजाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि यह जीरो ड्रिल मशीन अपने नजदीकी कस्टम हायरिंग सैंटर, किसानों के स्व सहायता ग्रुप व को-आप्रेटिव सोसायटी से कम रेट पर किराए पर प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस संबंधी अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के नजदीकी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। जिलाधीश ने कहा कि जो किसान धान की बिजाई करना चाहते हैं, उनके पास गेहूं की कटाई व धान की पनीरी की खेतों में लगवाई के दौरान करीब सवा से डेढ़ महीने का समय होता है।

Advertisements

उन्होंने किसानों को यह भी अपील की कि इस समय के दौरान गेहूं के नाड़ का भूसा बनाकर जमीन में पानी छोड़ कर गांठों को जमीन में ही गलने दिया जाए। इससे जहां खुराकी तत्व जमीन में ही अवशोषित हो सकते हैं, वहीं सूक्ष्म जीवाणुओं की मात्रा भी बरकरार रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रीपर के माध्यम से एक एकड़ में गेहूं के नाड़ की करीब 80 प्रतिशत भूसा बनाया जा सकता है व करीब 20 प्रतिशत गेहूं के अवशेष/गांठों को जमीन में ही दबाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से भूसे को सूखे चारे के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। संदीप हंस ने सुचारु ढंग से गेहूं की खरीद करने की वचनबद्धता दोहराते हुए कहा कि किसानों को मंडियों में किसी किस्म की मुश्किल नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से जहां किसानों की सुविधा के लिए हैल्पलाइन नंबर(90410- 72304) जारी किया गया है, वहीं अधिकारियों को लगातार चैकिंग करने के लिए मंडियां भी अलाट की गई हैं। उन्होंने कहा कि मंडियों की चैकिंग संबंधी ओवर आल इंचार्ज एस.डी.एम्ज को बनाया गया है और रोजाना अधिकारियों की ओर से की जा रही चैकिंग का जायजा भी लिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here