मोदी का सपना है स्वरोजगार : पूर्व मुख्यमंत्री धूमल

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। हिमाचल प्रदेश राज्य हस्तशिल्प एवं हथकरघा समिति द्वारा आयोजित एकीकृत डिजाइन एवं तकनीकी विकास परियोजना द्वारा संचालित बांस क्राफ्ट चार मासिक प्रशिक्षण शिविर का सोमवार को सुजानपुर में विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शिरकत की। इस मौके पर इस बांस क्राफ्ट प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पदम श्री से सम्मानित करतार सिंह गोखले भी उपस्थित रहे। इससे पहले यहां पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का पदमश्री सम्मानित एवं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं के साथ साथ स्थानीय लोगों भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बांस से बनी विभिन्न कलाकृतियों का भी निरीक्षण किया और प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही महिलाओं को उनके द्वारा तैयार किए गए इन वस्तुओं को लेकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है की हर कोई स्वरोजगार को अपनाएं। खुद मेहनत करके रोजगार उत्पन्न करें ।घर द्वार पर प्रशिक्षण प्राप्त हो फिर उस प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले लोग उस के माध्यम से रोजगार के अवसर पैदा करें। उन्होंने कहा कि पदम श्री से सम्मानित करतार सिंह  जिला हमीरपुर के रहने वाले हैं। एनआईटी हमीरपुर में इन्होंने नौकरी की है ।लेकिन इनके हुनर की पहचान हमको और आपको नहीं हुई इनके अंदर क्या काबिलियत थी क्या यह कर रहे थे और भविष्य में क्या कर सकते हैं इनके हुनर से देश के लोगों को क्या फायदा मिल सकता है तमाम बातों की पहचान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। और उन्होंने उन्हें पदम श्री से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि जो महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी हैं वह इस हुनर को आगे बढ़ाकर रोजगार के अवसर पैदा करें।हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। केंद्रीय सूचना

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here