दवाईयों पर 6 प्रतिशत जी.एस.टी. लागू कर जनता को दी जाए राहत: रमन कपूर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। एम्ज़ एन.जी.ओ के राष्ट्रीय प्रधान रमन कपूर ने माननीय प्रधानमन्त्री नरिन्द्र मोदी तथा वित्त मन्त्री सीता रमन को पत्र लिख कर मांग की कि लोगों के स्वास्थय को मुख्य रखते हुये आगामी जी.एस.टी. की हाई पावर कमेटी में दवाओं पर जो 12 प्रतिशत तथा मेडिकल से सम्बन्धित अन्य चीज़ों पर जिन पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगता है, देश की एक अरब 35 करोड़ आबादी को राहत देते हुये दवाओं पर 6 प्रतिशत जी.एस.टी. लागू किया जाये तांकि गरीब रोगियों को सस्ते दरो पर दवाईयों उपलब्ध हो सकें। अपने पत्र में प्रधान रमन कपूर ने बताया कि दवाओं पर पहले भी 6 प्रतिशत टैक्स होता था।

Advertisements

जब सारे भारत में जी.एस.टी. सिस्टम लागू किया गया तब इसको 12 प्रतिशत की श्रेणी में किया गया जोकि बहुत अधिक है। दवाईयों पर जी.एस.टी. कम करने पर सरकार को कोई ज्यादा नुक्सान नही होगा। उन्होंने अपने पत्र में प्रधानमन्त्री जी को बताया कि देश में लाईफ सेविंग ड्रगस की कीमतों में कोरोना के बाद बहुत वृद्धि हुई है जो कि उचित नही है। उन्होंने मांग की कि लाईफ सेविंग ड्रगस जिन में सभी प्रकार के आई.वी फ्लयूड भी आते हैं तथा अन्य प्रकार की जो लाईफ सेविंग ड्रगस हैं उन को कर मुक्त किया जाये। आई.वी. फ्लयूड की कीमतों मे पिछले दो वर्षों में लगातार 12 बार वृद्धि हुई है यह बिल्कुल उचित नही। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here