अनुराग, नड्डा और जयराम को चुनौती दे गए केजरीवाल, बीस दिन में दूसरी बार केजरीवाल ने  टटोली जनता की नब्ज

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीस दिन में दूसरी बार हिमाचल आकर  हिमाचली जनता की नब्ज टटोल गए। खुले मैदान में हजारों की भीड़ चंबी मैदान में तेज धूप में डटी रही। मंडी के बाद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में आम आदमी की धमाकेदार एंट्री के बाद हिमाचल की राजनीति में तीसरा विकल्प तेजी से उबर कर सामने आया है। कांगड़ा के चंबी मैदान में केजरीवाल इस बार केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर , भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सीधी चुनौती दे गए। हिमाचल को भाजपा और कांग्रेस द्वारा लूटने  का कथित  मुद्दा उन्होंने जोरशोर से उठाया। उन्होंने कहा कि जयराम कहते हैं कि हिमाचल में दिल्ली मॉडल नहीं चलेगा । उन्होंने पूछा कि हिमाचल की जनता ईमानदार सरकार चाहते हैं या नहीं । केजरीवाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस वाले यही चाहते हैं कि हिमाचल में ईमानदार सरकार न बने और जनता लुटती रहे। केजरीवाल ने कहा कि जनता अब बदलाव के मूड में है और आम आदमी का आम आदमी पार्टी पर विश्वास बढ़ता जा रहा है। केजरीवाल ने हिमाचल सरकार पर चुटकी लेते हुए कहा कि बेशक हिमाचल में सीएम  ने बिजली पानी और बसों के किराए को लेकर घोषणाएं की हैं लेकिन भाजपा हाई कमान ने इस बात का बुरा माना है। केजरीवाल ने कहा कि नकल के लिए भी अक्ल चाहिए।
मंडी, कांगड़ा के बाद हमीरपुर की बारी

Advertisements

मंडीऔरकांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के बाद आम आदमी पार्टी की नजर अब हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पर है। अकेले हमीरपुर जिला से ही चंबी रैली के लिए तीन दर्जन बसें तथा सैंकड़ों प्राइवेट गाड़ियां गई। हमीरपुर जिला के बड़सर, नादौन और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी की सदस्यता संख्या दूसरे दलों के लिए आफत बनती जा रही है। यह कहा जाना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि हिमाचल में तीसरे विकल्प का वजूद ज्यादा दिन नहीं रहा लेकिन जिस  सुनियोजित ढंग से आम आदमी पार्टी हिमाचल में पांव पसार रही है उससे भाजपा और कांग्रेस में बैचेनी बढ़ती जा रही है। जहां भी आप के मेंबरशिप  स्टाल लग रहे हैं लोग खुद वहां पहुंचकर सदस्यता ले रहे हैं। इससे पहले तीसरे विकल्प ने न तो चुनाव से पहले रोड शो किए और न ही रैलियां। आम आदमी पार्टी की माने तो हिमाचल में इनकी सदस्यता अभी तक दस लाख से ऊपर पहुंच चुकी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here