समाजसेवी कार्यों से सैनी जागृति मंच ने समाज में एक अलग मुकाम बनाया है: संदीप सैनी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): 19वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम कर मंच की उपलब्धियों को याद किया. सैनी जागृति मंच पंजाब की 19 वा स्थापना दिवस होशियारपुर में मंच के कार्यकारी सदस्यों की मौजूदगी में मनाया गया। इस अवसर पर मंच के संस्थापक संदीप सैनी पंजाब प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी महासचिव पंजाब हरिंदर कुमार सैनी जिला प्रधान प्रेम सैनी महिला विंक प्रधान सुरिंदर पाल कौर सैनी विशेष तौर पर शामिल हुए। इस अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देते हुए मंच के संस्थापक संदीप सैनी ने कहां की सैनी जागृति मंच पंजाब ने अपने आदर्शों पर चलते हुए समाज में एक अलग मुकाम बनाया है और इस मुकाम को बनाने में मंच के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि मंच के प्रधान सरदार कुलवंत सिंह सैनी एवं अन्य सदस्य गणों की समाज के प्रति निष्ठा और सेवा भाव के कारण ही सैनी जागृति मंच पंजाब ने अनेक उपलब्धियां हासिल की है।

Advertisements

संदीप सैनी ने कहा कि समय-समय पर मंच द्वारा समाजसेवी कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सर्व समाज के कल्याण के लिए हमेशा कार्य किया है जो कि अपने आप में बहुत बड़े स्तर पर प्रशंसनीय कार्य है। उन्होंने कहा कि देश सभी एकजुट रह सकता है जब समाज में समाजसेवी कार्य करने वाले संगठन समाज को एक माला में पिरोने का कार्य करें जिसको बखूबी से मंच ने किया है। उन्होंने कहा कि सैनी जागृति मंच पंजाब का उद्देश्य यह है कि स्वाद एवं देश सेवा को सबसे पहले प्राथमिकता देते हुए किया जाए। इस अवसर पर सर्वश्री सरदार कमलजीत सिंह सैनी हरभजन सिंह सैनी हरविंदर सिंह सैनी जगतार सिंह सैनी कुलदीप सिंह सैनी अशोक सैनी त्रिलोचन सैनी गुरप्रीत सिंह सैनी भूषण कुमार सैनी भारत कुमार सैनी तथा अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here