50 साल पुरानी बारीं गांव की आटा चक्की जलकर हुई खाक

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट रजनीश शर्मा। गर्मियों में आग लगने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। रविवार सुबह करीब पांच बजे टौणी देवी के नजदीक बारीं मंदिर में एक आटा चक्की का भवन जलकर राख हो गया। बग्गी गांव के रोशन लाल पुत्र मुंशी राम को लाखों रुपए का नुकसान झेलना पड़ा। इस आटा चक्की के साथ बारीं गांव की कई यादें जुड़ी हुई हैं। करीब पचास साल पुरानी इस आटा चक्की के खाक होने से गांव वासी मायूस हैं। मौके पर फायर ब्रिगेड, पुलिस चौकी टौणी देवी के कर्मचारी , स्थानीय युवाओं और लोगों ने आग बुझाने भरसक प्रयास किया । आग का पता सबसे पहले दो महिलाओं को लगा जिनके शोर मचाने पर गांव के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आटा चक्की के साथ ही आरा मशीन तथा एक थ्रेसर मशीन भी थी। आरा मशीन के साथ रखी सभी इमारती लकड़ी जलकर खाक हो गई। दो मंजिला स्लेट पोश भवन में लगी आग की लपटें दूर दूर तक दिख रही थीं। तहसीलदार बमसन डॉक्टर आशीष शर्मा के निर्देश पर पटवार सर्कल सिसवा के पटवारी रवि कुमार ने मौके का जायजा लिया। उन्होंने नुकसान की रिपोर्ट तैयार की। डॉक्टर आशीष शर्मा ने बताया कि आग लगने से पीडि़त रोशन लाल का करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर राख हुई है। नियमों के तहत पीडि़त को फौरी राहत दे दी गई है।
लोगों ने टौणी देवी में फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पुलिस चौकी में स्थाई रूप से रखने की मांग की है ताकि आपात स्थिति में ऊहल, टौणी देवी, बराड़ा, समीरपुर, आवाह देवी, टपरे, सिसवा, भरनोट तक का क्षेत्र फायर ब्रिगेड का लाभ उठा सके। हमीरपुर से जब तक गाड़ी यहां पहुंचती है तब तक जलकर सब खाक हो चुका होता है। पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने मौके का जायजा लिया तथा प्रशासन को तुरंत फौरी राहत पीडि़त परिवार को देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पंचायत के माध्यम से प्रस्ताव डालकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी टौणी देवी में रखने की मांग की जायेगी।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here