5 मई को बिजली कटों के खिलाफ धरने में शामिल होने के लिए भाजपा ने लोगों से की अपील

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सभी वर्ग को घोषित व अघोषित बिजली कटों से बुरी तरह परेशान है। बिजली का पता ही नहीं चलता कि कब आए  और कब चली जाए। बच्चों की पढ़ाई खराब हो रही है,  ग्रहणीओं  के घर में काम ठप हो जाते हैं तथा  किसानों को सिंचाई के लिए बिजली नहीं मिल रही। लोगों की आवाज बनने के लिए आज भाजपा कार्यालय में निपुण शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक जिसमें पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, अविनाश राय खन्ना, शिव सूद, कमल चौधरी, डॉक्टर दिलबाग राय द्वारा जिला पदाधिकारियों,मोर्चा अधिकारियों व मंडल महामंत्रिओं  की हुई बैठक पंजाब सरकार के अक्षम बिजली प्रबंधन की भरपूर निंदा की गई तथा प्रेस को जारी नोट में कहा गया कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने चुनाव से  पूर्व ग्रंटी  दी थी कि उनकी सरकार आने के बाद 24 घंटे बिजली निर्विघ्न दी जाएगी तथा सभी खपतकारों  को पहले 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी।मुफ्त बिजली तो एक तरफ बिजली ही नहीं मिल रही, जिससे पंजाब की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।

Advertisements

ऐसे में सरकार को उस का वायदा याद दिलाने के लिए तथा लोगों की मान कर बिजली कटों के विरोध में आवाज उठाने के लिए भाजपा ने पूरे पंजाब में जिला मुख्यालय पर सुबह 11:00 से दोपहर  1:00 बजे तक धरना देने हैं का फैसला किया, ताकि गूंगी-बहरी सरकार को लोगों की दु:ख- तकलीफों के बारे में अवगत करवाया जाए। इस धरने में भाजपा के सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भारी गिनती में जनसाधारण भी पहुंचेंगे। भाजपा नेताओं ने लोगों से अपील की कि वह  अधिक से अधिक गिनती में सरकार द्वारा पंजाब में  बिजली सप्लाई में कुप्रबन्धों तथा बिजली कटों के खिलाफ पहुंचे। इस मौके पर मीनू सेठी,डॉ बिन्दुसार शुक्ला,विजय सूद, महिंदरपाल मान, आनदवीर सिंह, संजीव पँचन्गला, सुरेश भाटिया,जिन्दू सैनी, सुधीर शर्मा,अश्वनी गैंद, अमरजीत लाडी, अजय चोपड़ा, राजा सैनी, अर्चना जैन,यशपाल शर्मा,एडवोकेट प्रिया,अनिल जैन,अजय शर्मा,शरद सूद,धीरज ऐरी,राजकुमार,दिलबाग सिद्धू,अंकित नैय्यर,पाल सिंह आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here