254217 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद, 450.66 करोड़ की हुई अदायगी: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस ने बताया कि अब तक मंडियों में से अलग-अलग खरीद एजेंसियों द्वारा 254217 मीट्रिक टन गेहूं की निर्विघ्न खरीद की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इसमें से पनग्रेन द्वारा 73653 मीट्रिक टन, मार्कफैड द्वारा 47402, पनसप द्वारा 47670, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कॉर्पोरेशन द्वारा 28480,  एफ.सी.आई. द्वारा 46614 और व्यापारियों द्वारा 10398 मीट्रिक टन गेहूं खऱीदी गई है।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अब तक 450.66 करोड़ रुपए की अदायगी भी की जा चुकी है। इसके अलावा समय पर लिफ्टिंग भी सुनिश्चित बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी और गेहूं का एक-एक दाना उठाने के लिए जि़ला प्रशासन वचनबद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि मंडियों में किसानों और मज़दूरों की सुविधा के लिए कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। संदीप हंस ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं के नाड़/अवशेष को बिना जलाए खेतों में ही प्रबंधन किया जाए। उन्होंने कहा कि फसलों के अवशेष को आग लगाने से जहां पर्यावरण दूषित होता है, वहीं भूमि की उपजाऊ शक्ति घटने के साथ-साथ मिट्टी में पाए जाने वाले मित्र कीड़े भी मर जाते हैं।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here