वैष्णो धाम मंदिर में 21 मूर्तियों की स्थापना, श्रद्धालुओं के लिए खोला गया गर्भ जून अर्धकुंवारी मंदिर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मईया जी असी नौकर तेरे वैष्णो धाम भरवाई रोड होशियारपुर में 21 मूर्तियां स्थापित की गई और शहर के विभिन्न बाजारों से शोभायात्रा भी निकाली गई। इस संबंधी जानकारी देते हुए श्याम लाल व अश्विनी छोटा ने बताया कि मंगलवार को रात करीब 8 से शुरु हुई माता जी की चौंकी जिसमें महंत चन्नी व नीरज चंचल ने माता की भेंटों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर श्रद्धालुओं के लिए लंगर भी लगाया गया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, संदीप सैनी, प्रतीक अरोड़ा ने विशेष तौर पर पहुंचकर माता जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रबंधकों को बधाई दी। इस अवसर पर लोगों में काफी उत्साह था कि कब मंदिर खुले और वह दर्शन करें और लोग गर्भ जून अर्धकुवारी मंदिर व बाबा बालक नाथ जी की गुफा देखकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहें है।

Advertisements

इस मौके पर तरसेम लाल सिंगला व कांता रानी की याद में सिंगला परिवार ने अर्धकुवारी मंदिर की सेवा करवाई। जिसके लिए मंदिर प्रबंधकों द्वारा परिवार को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधान शाम लाल, विजय कश्यप, कुलदीपक मल्होत्रा, दिनेश गुप्ता, अश्विनी छोटा, राकेश भार्गव, राकेश शर्मा, हिमांशु शर्मा, धुरिंदर राजवंश, रविंदर ठाकुर, संजीव ठकुराल, राजन गुप्ता, अंकुर तुलसी, महिंदरपाल गुप्ता, योगेश गुप्ता, कपिल देव,पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद मीना शर्मा, पार्षद रजनी डडवाल, पार्षद सुनीता देवी, पार्षद मोनका वर्मा, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के लक्की ठाकुर, सुरिंदर शर्मा, अमित गुप्ता, हरीश सिंह सैनी, करण चौधरी, मनीश शर्मा, वंश कश्यप, दीपक पुरी, शिव पराशर, चरनजीत सेठी, विकास शर्मा आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here