नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 14वें दिन भी जारी रही। आज के धरने की प्रधानगी सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान करनजोत आदिया द्वारा की गई। इस अवसर पर विशेष तौर पर समाज सेवी भगवान दास ठेकेदार, पूर्व प्रधान जि़ला बार ऐसोसिएशन रणजीत कुमार, एडवोकेट नरेश कुमार, एडवोकेट राकेश कुमार तथा प्रदेश अध्यक्ष पंजाब निर्माण यूनियन सी.टी.यू. श्री गंगा प्रसाद जी शामिल हुये। इस अवसर यूनिन के प्रधान करनजोत आदिया की ओर से इन शख्सियतों को मुलाज़मों की मांगों के बारे में अवगत करवाया गया।

Advertisements

इन शख्सियतों ने मुलाज़मों को आश्वासन दिया कि हमारे संगठन तथा हम मुलाज़मों के साथ कंधे से कंधा लगाकर खड़े हैं समाज सेवक श्री भगवान दास जी द्वारा नगर निगम प्रशासन तथा हाऊस की कारगुज़ारी की आलोचना करते हुये कहा कि मुलाज़मों को बनता हक इनको दिय जाये। अगर हाऊस तथा प्रशासन इनका हक को किसी तरह की सेंध लगाता है तो पंजाब स्तर पर संघर्ष किया जायेगा तथा इस अवसर पर ऐडवोकेट रणजीत कुमार ने मुलाज़मों के साथ विचार सांझे करते हुये कहा कि अगर हमें मुलाज़मों के हकों के लिए अदालत तक जाना पड़ा तो हम तैयार हैं। सी.टी.यू. मज़दूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष  श्री गंगा प्रसाद ने  नगर निगम प्रशासन तथा हाऊस की तीखे शब्दों में आलोचना  की  तथा मुलाज़मों की आवाज़ को बुलन्द करते हुये उन्होंने कहा कि  अगर मुलाज़मों की मांगो को लेकर उनके साथ किसी प्रकार का धक्का होता है तो बिल्कुल बर्दाशत नही किया जायेगा तथा सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से इन बुद्धिजीवियों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर भगवान वाल्मीकि सभा के मुहल्ला घंटा घर के प्रधान गागो साईं, रमेश कुमार हंस, सैनेटरी सुपरवाईज़र के प्रधान रविन्द्र कुमार काका, जै गोपाल, राजिन्द्र कुमार जिन्दरी, हरबिलास, बलराम भट्टी, विक्रमजीत बंटी, सफाई कर्मचारी यूनियन के चेयरमैन राकेश सिद्धू, उप-प्रधान सोमनाथ आदिया, अशोक हंस , राकेश कल्याण, पंकज अटवाल, आशू बड़ैच, जोगिन्दर पाल आदिया, राकेश कुमार भगत नगर, जैपाल हंस, प्रदीप कुमार दीपू, निम्मी, संतोष, सत्या देवी, वीना रानी, रिचा सैनी, शिल्पा सैनी, कमलेश रानी, नीलम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here