पंजाब सरकार से मई छुट्टियां रद्द करने की मांग: प्रो. राजीव ठाकुर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गत दिनों पहले पंजाब सरकार द्वारा दिए गए गर्मियों की छुट्टियों के आदेश को हिमाचल के साथ लगते जिलों में स्थित स्कूलों ने रद्द करने की मांग की है। क्योंकि यह जिले जिनमें होशियारपुर, पठानकोट, गुरदासपुर, मोहाली, नवांशहर, कंडी एरिया का बड़ा हिस्सा है जहां पर बेतहाशा नदियां व नाले हैं। जिन पर पुल आदि की भी व्यवस्था नहीं है। इसलिए इन जिलों के स्कूलों को ज्यादातर छुट्टियां 10 जून से 10 जुलाई तक करनी पड़ती है ताकि बच्चे अत्याधिक बारिश के कारण पढ़ाई में होने वाले नुकसान से बच सके। कई बार बारिश इतनी अधिक होती है कि स्कूल बंद करने पड़ते हैं इसलिए अगर छुट्टियां या ऑनलाइन कक्षाएं 15 मई से होगी तो इन जिलों के बच्चों का भारी नुकसान हो सकता है।

Advertisements

यह विचार द लाईस कॉन्वेंट स्कूल माहिलपुर, अकादमी हाईटस स्कूल होशियारपुर, ओकडेल सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुल्लोवाल के मैनेजिंग डायरैक्टर प्रो. राजीव ठाकुर, अमित मेहता व राहुल सैनी ने प्रैस विज्ञप्ति के दौरान कहे। इस अवसर पर सेंट आरएनए गुरूकुल की डायरैक्टर रीना गोयल व मोर्निंग गलोरी पब्लिक स्कूल पुरहीरां के डायरैक्टर वी.के भट्टी के साथ-साथ एफएपी के अधिकारी भी मौजूद रहे। वहीं प्रो. राजीव ठाकुर ने बताया कि अपनी इस समस्या को लेकर जिले के अधिकत्तर स्कूल संचालक कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिम्पा से भी मिलेगें तथा अपनी समस्या से अवगत करवाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here