जंगल को आग: नहीं सुधरे तो आने वाली पीढ़ियां तरस जाएंगी हवा और पानी के लिए

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव। गर्मी का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में सभी प्राणी तथा जंगली जीव जंतु पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसे में प्रकृति से खिलवाड़ करते हुए कुछ लोग जिसका साक्षात दृश्य आज हमारे वरिष्ठ पत्रकार को ऊना से वंगाना मुख्य मार्ग पर पड़ते गांव हरी नगर के बिल्कुल समीप जंगल में देखने को मिला। जहां पर किसी भद्र पुरुष द्वारा जंगल में आग लगाई गई है। जो कि विकराल रूप धारण कर रही थी। यकीनन इस आग में बहुत से जंगली जीव जंतु झुलस रहे होंगे। जहां हम प्रकृति से खिलवाड़ कर रहे हैं, वहीं इसका सीधा प्रभाव हमारे जीवन पर भी पडऩा निश्चित है। क्योंकि इससे ऑक्सीजन और पानी की कमी जरूर आएगी।

Advertisements

यद्यपि सरकार द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं परंतु देखने में अक्सर आता है कि उन सभी आदेशों की प्रवाह ना करते हुए हम अपने हित की खातिर जंगल को आग के हवाले कर देते हैं।ऐसे में जंगलात विभाग का परम कर्तव्य बन जाता है कि दोषी लोगों को पकडक़र उन्हें जरूर दंडित किया जाए। ऐसे लोगों की पहचान की जाए। और इसी के साथ इस आग को बुझाने के लिए प्रयास शीघ्र किए जाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here