टाऊन हाल कमेटी बज़ार में पुनः सरकारी डिस्पैंसरी शुरु की जाये: संतोष वशिष्ट 

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सुखदर्शन सेवा समिति होशियारपुर की प्रधान समाज सेविका संतोष कुमारी वशिष्ट ने कहा कि टाऊन हाल कमेटी बज़ार में सरकारी डिस्पैंसरी पुनः शुरु करने का  मुद्दा जिला प्रशासन व राज्य सरकार के समुख रखेंगी। उन्होने बताया कि घंटाघर से बहादुरपुर चौंक तक घनी अबादी वाले इलाके में कोई भी सरकारी डिस्पैंसरी नहीं है तथा निम्न स्तर के लोगों को छोटी-छोटी बिमारियों के इलाज के लिए सिविल अस्पताल में लम्बी कतार में खड़ा होना पड़ता है। संतोष विशिष्ट ने बताया कि आज से लगभग 25 वर्ष पहले नगर निगम द्वारा नगर निगम के कार्यालय के पास कमेटी बज़ार में सरकारी डिस्पैंसरी चलाई जाती थी। नगर निगम को दो कमरों की जगह किसी दानी पुरुष द्वारा डिस्पैंसरी चलाने के लिए दान में दी गई थी। जहां पर अब नगर निगम का अस्थाई रुप से बिजली का कार्यालय है।

Advertisements

 नगर निगम इस जगह में पुनः डिस्पैंसरी शुरु करे तथा मैडीकल स्टाफ की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधिकारी होशियारपुर करे। सुखदर्शन सेवा समिति होशियारपुर इस मानव कल्याण के कार्य में डिस्पैंसरी के रख रखाव तथा दवाईयों की व्यवस्था करने को तैयार है। समिति इस मुद्दे को केन्द्रीय मंत्री सोम प्रकाश तथा कैबिनेट मंत्री ब्रहम शंकर जिम्पा के सम्मुख भी रखेगी। समिति के संरक्षक अनिल कुमार शर्मा ठेकेदार, उप-प्रधान जतिंदर कुमार (लल्ली), महासचिव वृज मोहन शर्मा (अत्तु), मुख्य सलाहकार पंडित शक्तिधर उनियाल, कैशियर रंजीत कौर सैनी, पूजा सभ्रवाल, संयुक्त सचिव गोपाल चन्द्र सहदेवा, संजीव कुमार सैनी, अरविंद कुमार शर्मा ने इस मुद्दे पर अपनी सहमति प्रगट की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here