द वर्किंग रिपोर्टरज़ ऐसोसिएशन पंजाब आफ इंडिया का हुआ चुनाव 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): द वर्किंग रिर्पोटजऱ् ऐसोसिएशन पंजाब आफ इंडिया की विशेष मीटिंग में नये पदाधिकारियों का चुनाव ऑल इंडिया स्तर पर सीनियर नेता विनोद कौशल तथा तरसेम दीवाना की देखरेख में किया गया। मीटिंग को सम्बोधन करते द वर्किंग रिर्पोटर्ज़ ऐसोसिएशन के सचिव विनोद कौशल तथा तरसेम दीवाना ने संयुक्त रूप में बताया कि संविधान के मुताबिक नये संगठनात्मक ढांचे का चुनाव हर दो साल किया जाना लाज़मी है परन्तु कोरोना काल के चलते यह चुनाव रद्द किया जाता रहा।

Advertisements

इसलिए फील्ड में काम करते तथा डैस्क पर ड्यूटी दे रहे पत्रकार साथियों के अधिकारों की रक्षा के लिए अब संगठनात्मक ढांचे का चुनाव करके दोबारा गठन किया गया। इस मीटिंग में सर्वसम्मति से जसविन्दर आज़ाद चेयरमैन पंजाब, गुरबिन्दर सिंह पलाहा उप-चेयरमैन पंजाब, बलवीर सिंह सैनी पंजाब प्रधान, अमरजीत सिंह जंडू सिंगा जनरल सचिव पंजाब, सुनील लाखा सीनियर उप-प्रधान पंजाब तथा रजनीश बेदी बुल्लोवाल संयुक्त सचिव पंजाब चुने गये। इसके इलावा विकास सूद जि़ला प्रधान होशियारपुर, प्रवीण नैय्यर जि़ला प्रधान जालन्धर, कर्मवीर सिंह जि़ला चेयरमैन जालन्धर चुने गये। इस मीटिंग में जि़ला होशियारपुर संगठन का ऐलान करते हुये जि़ल जनरल सचिव ओ.पी.राणा, जि़ला सीनियर उप-प्रधान संजीव अत्तोवाल, नच्छत्तर सिंह जि़ला प्रैस सचिव, मुनीर कुमार नज़र तथा सुखविन्दर हीरा (दोनो जि़ला उप-प्रधान), महेश्वर नसराला तथा गौरव गौरी (दोनो जि़ला सचिव), को नियुक्त किया गया है।

जि़ला जालन्धर जत्थेबन्दी के परमजीत मल्ल उप-चेयरमैन, सीनियर उप-प्रधान बलवीर कर्म, जि़ला जनरल सचिव दलवीर सिंह, हरभजन विरदी जि़ला सचिव जालन्धर, संयुक्त सचिव परमजी सिंह आदमपुर,  जि़ला सचिव हरजिन्दर धोगड़ी, उप-प्रधान कुलदीप लेसड़ीवाल, पी.आर.ओ. साथी पंडोरी, उप-प्रधान संदीप पंडोरी, खजानची दलजीत सिंह कलसी चूहड़वाली, उप-कैशीयर साबी कपूर गांव, योगराज हरिपुर तथा गणेश कुमार शर्मा आदमपुर (दोनो जि़ला सचिव) चुने गये। मीटिंग में हाजि़र हुये पत्रकार साथियों का धन्यवाद करते हुये ऐसोसिएशन के संगठनात्मक सचिव तरसेम दीवाना ने बताया कि फील्ड में काम करते बिना भेदभाव के समूह पत्रकारों के पीले कार्ड बनाने से लेकर टोल प्लाज़ा से आना-जान मुफ्त करवाने, पत्रकारों का मेडिकल बीमा तथा दुर्घटना बीमा करवाने के साथ-साथ फील्ड में काम करते दरपेश मुश्किलों के हल के लिए सरकारी तौर पर ठोस यत्न किये जायेंगे।

उन्होंने बताया कि पत्रकारों के लिए सरकारी रैसट हाऊस में ठहरने, रेलवे तथा बस सफर के लिए रियाइती दरों पर पास लागू करवाने भी ऐसोसिएशन के मुख्य ऐजंडे में शमिल है।  इस अवसर पर डैमोक्रेटिक भारतीय लोकदल के राष्ट्रीय प्रधान गुरमुख सिंह खोसला, महिन्दर सिंह झम्मट मैंबर, हैप्पी साईं भी मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here