मणिपुर की चिंगारी को ज्वाला बनाने वाले लोकसभा में वकालत भी नहीं कर सके: कर्मवीर बाली

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला संघर्ष कमेटी की अध्यक्षता करते हुए कर्मवीर बाली ने कहा विपक्ष की एकता ने जो केन्द्र सरकार के विरुद्ध अविश्वास मत लाया गया था वो टायें-टायें फिस हो गया है। कर्मवीर बाली ने कहा जो लोग देश की सत्ता का संचालन करने के सपने देख रहे हैं वो लोकसभा में प्रधानमंत्री नरिन्द्र मोदी का जबाव भी नहीं दे सके और वाकआऊट करके भागते नजऱ आये। कर्मवीर बाली ने कहा मणिपुर की ज्वाला को भडक़ाने वाले लोकसभा में वर्फ की तरह ठंडे नजऱ आये। इससे साबित होता है मणिपुर की चिंगारी को ज्वाला बनाने वाले लोकसभा में वकालत भी नहीं कर सके और जनता को गुमराह करने वाले देश को आग की लपेटों में भेजने वाले अपना मुंह छिपाते नजऱ आये।

Advertisements

भारत माता की जय के बल पर अंग्रजों को भारत छोडऩे को मज़बूर होना पड़ा था आज उसी भारत माता पर राहुल गांधी द्वारा टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है, हम इसकी निंदा करते हैं। इंडिया एक समूह को कहा जाता है जिसमें सभी धर्मों के इक्ठ का नाम इंडिया रखा गया था आज विपक्ष ने इंडिया नाम रख कर प्रधानमंत्री बनने की लालसा ने इंडिया नाम बदनाम करके रख दिया है और अविश्वास प्रस्ताव लाकर पहले ही राउंड में धाराशाई होकर रह गये हैं। अब भारत की जनता की आँखों में नरिन्द्र मोदी नायक बन कर उभर कर सामने आये हैं और अगले प्रधानमंत्री बनकर उभरे हैं। इस अवसर पर निर्मल सिंह, हरिमित्र हंस, राम सिंह, सुरेश कुमार, बलविंदर कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here