गौहत्या पर 302 धारा के तहत पर्चा दर्ज करे सरकार: अशवनी गैंद 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जब तक पंजाब सरकार लवारिस गौधन के  रख-रखाब  की तरफ कोई ठोस नीति नहीं बनाती तब तक लवारिस गौधन पर अत्याचार होता रहेगा, उक्त विचार जिला पशु कल्याण सोसायटी के सदस्य एवं नई सोच संस्था के अध्यक्ष अशवनी गैंद ने एक प्रैस नोट जारी करते हुए व्यक्त किए। उन्होने कहा कि गत दिनो बटाला में गऊओं से भरा हुआ ट्रक पुलिस द्वारा पकड़ा गया एवं सरहिन्द नहर में गऊओं के कटे अंगों का मिलना निंदनीय है, अगर ऐसी वारदातें होती रही तो पंजाब का माहौल खराब होने में ज्यादा देन नहीं लगेगी क्योंकि गौमाता के साथ हिन्दु धर्म की आस्था जुड़ी हुई है। गैंद ने कहा कि सरकार के पास सैंकड़ों करोड़ का गऊ सैस इक्ठा हो रहा है तो सरकार को चाहिए कि लवारिस गौधन की देख रेख करने के लिए उस का प्रयोग करे और पंजाब सरकार को चाहिए कि गौ हत्या पर सख्त उमर कैद व फांसी का कानून बनाऐ। 

Advertisements

गैंद ने कहा कि गौ हत्या केस में कमज़ोर धारऐं होना भी इस कार्य को बढ़ाबा दे रहा है। सरकार को चाहिए कि कैबिनेट में 302 धारा के तहत पर्चा दर्ज करने का कानून पास करवाऐ ताकि कोई भी अपराधी ऐसे कृत कार्य करने से पहले हज़ार बार सोचे। इस अवसर पर  पूर्व पाषर्द सुरेश भाटिया (बिट्टू) , अमन सेठी, नीरज गैंद, रकेश कुमार, जतिंदर शर्मा, पंकज बग्गा, मनदीप खुल्लर, विक्की बालीया, मनीष शर्मा, विनीत डडवाल, अभि भाटिया, शिवम, लक्की चोपड़ा आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here