रक्तदान एक ऐसा दान है जो धर्म और जाति से ऊपर उठकर किया जाता है: विजय सांपला

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना पंजाब की तरफ से महासचिव लक्की ठाकुर की अगुवाई में सतनाम ब्लड बैंक के सहयोग से वार्ड नं 43 के मोहल्ला कच्चे क्वार्टर शिव मंदिर में महाराणा प्रताप जी की जयंती के अवसर पर रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। इस मौके रक्तदान कैंप में एससी कमीशन के चेयरमैन विजय सांपला, हिमाचल प्रदेश के प्रभारी अविनाश राय खन्ना तथा उनके साथ भाजपा उपाध्यक्ष सुरेश भाटिया बिट्टू, भाजपा स्पोट्र्स सैल के प्रदेश अध्यक्ष डा. रमन घई  विशेष तौर पर उपस्थित हुए।

Advertisements

इस मौके पर विजय सांपला ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा लगाए गए रक्तदान कैंप की लक्की ठाकुर को बधाई देते हुए इस कैंप को सराहनीय कदम बताया है और कहा कि रक्तदान से हम किसी की जिंदगी बचा सकते है तथा उसे एक नया जीवन दे सकते हैं। इस मौके पर अविनाश राय खन्ना ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा दान है जो धर्म और जाति से ऊपर उठकर किया जाता है, जिससे सामाजिक सौहार्द में वृद्धि होती है व भाईचारा मजबूत होता है। इस मौके पर डा. रमन घई व सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि आज हम सभी अपने लिए जीवन जी रहे हैं।

जीवन जीने का महत्व तो तब है, जब हम दूसरों के लिए कुछ करें। इसका सीधा व सरल माध्यम रक्तदान है। उससे हम दूसरे का जीवन बचा सकते हैं। रक्तदान ही महादान है तथा दूसरों का जीवन बचाने में सुख मिलता है। इस मौके पर लक्की ठाकुर ने आए हुए सभी गणमान्यों का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलों के साथ जुडऩे तथा रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अंजना कटोच, वैनी मन्हास मुकेरियां, सोनू ठाकुर, मोंटी ठाकुर, कुलविंदर बब्बू, साहिल सांपला, कर्मबीर बाली, भारत भूषण वर्मा, कृष्ण गोपाल आनंद, सरजीव ठाकुर, नेत्र चंद चंदेल, ठाकुर पिृथवी पाल, सन्नी ठाकुर, रूबी कटोच, राम सरूप, हरमन ठाकुर,तुषार ठाकुर,अभिषेक डडवाल, कैप्टन सुभाष डडवाल, अश्विनी ठाकुर जंगली,बिल्ला, संजीव, विजय शर्मा, अनिल ठाकुर आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here