सुप्रसिद्ध समाजसेवी एस.के. पोमरा ने दोहते अरव व सुहानी के जन्मदिन पर ग्रीन वैली में किया पौधारोपण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जन्मदिन एक बहुत ही खुशी का मौका होता है पर यह खुशी चार गुना हो जाती है अगर हम अपने जन्मदिन को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ देते है। सुप्रसिद्ध समाजसेवी एसके पोमरा ने अपने दोहते अरव कुमार और सुहानी पराशर के जन्मदिन पर ग्रीन वैली में पौधारोपण कर जन्मदिन मनाया और उपस्थित लोगों को मिठाईयां खिलाई। एसके पोमरा ने कहा के ग्लोबल वार्मिंग कई सालों से पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग के दुष्परिणाम भी दिखने लगे है।कई जगह पर हुई प्राकृतिक तबाही के लिए वैज्ञानिक ग्लोबल वार्मिंग को जिम्मेदार मान रहे हैं। वैज्ञानिकों का एक बड़ा हिस्सा ऐसी घटनाओं के लिए बढ़ते तापमान को भी जिम्मेदार मान रहा है।वहीं होशियारपुर जिले में एक ऐसी भी सोसायटी है जो ग्लोबल वार्मिंग पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस दिशा में काम कर रही है। यह संस्था बीते 5 सालों से लोगों के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें पौधारोपण के लिए प्रेरित करती है। ग्रीन वैली डेवलपमेंट सोसाइटी ने कभी जिन पौधों को रोपा था, अबे वृक्ष बन गए हैं।

Advertisements

ग्रीन वैली डेवलपमैंट सोसाइटी शहर के अलग-अलग इलाकों में उन जगहों पर पौधा लगाती है, जहां पर पौधों को सुरक्षा मिलती हो या कोई इनकी देखरेख करने वाला होता हो। समाजसेवी दीपक कतना और सोसायटी के उपाध्यक्ष रजनीश कुमार गुलियानी ने कहा कि किसी काम की शुरुआत करना सरल होता है, लेकिन उसी काम पर जिम्मेदारी के साथ लगातार डटे रहना किसी साधना से कम नहीं है। समाज सेवा के काम में लंबे समय तक लोग नहीं जुड़े रहते लेकिन होशियारपुर की संस्था ने बीते 5 सालों से लगातार पौधा लगाकर एक मिसाल कायम की है इसका फायदा लोगों को स्वच्छ हवा के रूप में मिल रहा है। इस अवसर पर अरविंद धीमान, धर्मेंद्र कुमार, प्रकाश बंसल, सुरेश बंसल, मुकेश कुमार, रजनीश कुमार, लेक्चरर संदीप कुमार सूद, कपिल गुप्ता, सतीश गोयल,सुरजीत कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here