ज़िला प्रशासन ने पाँच खुले बोरवैल करवाए बंद

जालंधर, (द स्टैलर न्यूज़): मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा -निर्देशों पर प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को ज़िले के अलग -अलग गाँवों में पाँच खुले बोरवैल बंद करवाए गए। इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते डिप्टी कमिशनर घनश्याम थोरी ने बताया कि गारडियनज़ आफ गवर्नेंस (जी.ओ.जी.) की अलग -अलग टीमो की तरफ से व्यापक क्षेत्र का दौरा कर बम्बियांवाल, संघवाल, चाहड़के, लांबड़ी और पंडोरी निज्जरा गाँवों में खुले छोड़े बोरवैल्लों बारे रिपोर्ट दी गई थी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि इन बोरवैल् को बंद करने के लिए तुरंत कृषि और किसान भलाई विभाग को निर्देश जारी किये गए, जिसके बाद अधिकारियों की तरफ से इन पाँच खुले छोड़े बोरवैल् को बंद करवा दिया गया। डिप्टी कमिशनर ने खुले छोड़े बोरवैल के मालिकों को इनको भरने /बंद करने की अपील की और कहा कि ऐसा न करने की सूरत में उनके ख़िलाफ़ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here