हज़रत बाबा शाह खुशहाल शाह मेले में उमड़ा आस्था का सैलाब, श्रद्धालुओं ने मांगी अमन चैन की दुआः सरवन शाह 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हजरत बाबा शाह खुशहाल शाह का सालाना मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जानकारी देते हुये डेरे के गद्दी नशीन साईं सरवन शाह ने बताया कि दो दिवसीय मेले के दूसरे दिन वीरवार को श्रद्धालुओं ने अमन चैन की दुआ कर चादर चढ़ाई। रंग-बिरंगी लाइटों से दरबार रोशनी से जगमगा रहा था। हजरत बाबा शाह खुशहाल शाह दरबार के प्रति लोगों की भरपूर आस्था है। मेले में होशियारपुर से ही नहीं बल्कि अन्य जि़लों से भी श्रद्धालु मुराद लेकर आते हैं। सरवन शाह ने बताया कि 11.00 बजे प्रातः चादर की रस्म अदा करने के उपरान्त नामचीन गायकों और कव्वालों ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन कर पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं की काफी वाहवाही लूटी।

Advertisements

प्रसिद्ध पंजाबी गायक संग्राम हंजरा और मोनू नीलकंठ पार्टी ने अपनी गायकी और कलाकारी द्वारा पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं को आनंदित कर दिया। इस दौरान अन्य कई प्रमुख डेरों से संत महात्मा और गद्दी नशीन दरबार में उपस्थित थे। मेले में श्रद्धालुओं के लिए लंगर की व्यवस्था को भी निरंतर जारी रखा गया। बीबी राजेन्द्र कुमारी, गौरव और तनु ने आये हुये प्रमुख अतिथियों और श्रद्धालुओं का दिल से धन्यवाद किया। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here