शहीद उधम सिंह पार्क में मनाया गया योग दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)।   शहीद उधम सिंह पार्क में श्रीमति सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल और वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शहीद उधम सिंह पार्क में योग दिवस मनाया गया I जिसमे मुखय वक्ता S.D.कॉलेज के प्रिंसिपल श्री नंद किशोर जी ने योग और कुदरत से प्रताप समान के लाभ की जानकारी दी I योग प्रशिक्षक एच.के.नाकड़ा ने सभी को योगा से होने वाले लाभ एवम् बिमारियो से बचाव के बारे में जानकारी दी I जिसमें संस्था के अध्यक्ष निपुण शर्मा ने कहा कि योगा दिवस के कार्यकर्म में सरकार दुवारा बताये गये निर्देशों का पालन किया गया I इस साल करोना के कारण केवलं संस्था से जुड़ें लोगो को ही बुलाया गया I उन्होंने कहा कि करोना कि इस महामारी के दौर में सरकार दुवारा दियें गये निर्देशों का पालन करे एवम् योग के साथ साथ वैक्सीन भी जरुर ले I जिसमें भारत विकास परिषद से संजीव अरोड़ा, राजिंदर मोदगिल आदि ने योग कर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई I

संस्था की मुख्य प्रबंधक श्रीमती पूजा शर्मा ने “करो योग रहो निरोग” के शलोगन के साथ बताया कि नियमित रूप से अभ्यास करने वाले को असंख्य लाभ प्राप्त होते हैं।  गुरदीप कौर ने योग पर अपने विचार रख एवं कविता बोल कर सभी का मनमोह लिया I इस मोके पर नाकड़ा जी को स्मृति चिन देकर सन्मानित किया गया I इनकें इलावा मोहिंदर मेहता, इन्द्रजीत सिंह, लकी अगरवाल, गुरदीप कौर, कुलविन्दर कौर, सोनिया अगरवाल, रवि दत्त, तरसेम सिंह आदि उपस्थित थे |

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here