सेहत विभाग ने जि़ला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र में मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

 होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सेहत तथा परिवार भलाई विभाग होशियारपुर की ओर से जि़ला नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में यू.एन.ओ. की ओर से घोषित अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य मेहमान के तौर पर डॉ. पवन कुमार माननीय कार्यकारी सिविल सर्जन की अध्यक्षता में तथा डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मेडिकल कमिशनर-कम-मैंबर सचिव तथा  डॉ. सीमा गर्ग जि़ला टीकाकरण अफसर तथा डॉ. गुरविन्दर सिंह मेडिकल अफसर की उपस्थिति में मनाया गया। जिसमें ब्रहम कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से ईशान शर्मा, ज्ञान चन्द, सुरिन्दर सिंह, हरजंग सिंह पी.टी.आई. पंजाब पुलिस, पुलिस लाईन भी विशेष तौर पर उपस्थित हुये। इस अवसर पर योगाचार्य द्वारा सारे उपस्थित अधिकारियों, मैंबरों, मुलाज़मों तथा समूह ईलाज के अधीन मरीज़ों ने बढ़चढ़ कर शमूलियत की तथा अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योग के महत्व की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल की।  

Advertisements

इस अवसर पर डॉ. पवन कुमार माननीय कार्यकारी सिविल सर्जन जी ने कहा कि योग की शुरूआत भारत देश से ही हुई  थी, आज हम योगा दिवस की 8वीं सालगिरह मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति को शरीरिक, मानसिक तौर पर तन्दरूस्त बनाता और हमें अपनी रोज़ाना जि़न्दगी में योग को अपनाना चाहिए।  इस अवसर पर श्रीमति निशा रानी मैनेजर, संीप कुमार काऊंसलर, चन्दन सोनी काऊंसलर, रजनी देवी काऊंसलर, हरदीप कौर स्टाफ नर्स, अजय कुमार अकाऊंटैट, प्रशान्त आदिया, गुरमीत सिंह, रमनदीप, शिवदीप सिंह, बूटा सिंह, रजनी, रचना आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here