सहकार भारती ने योग करके मनाया योग दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सहकार भारती जिला होशियारपुर की तरफ हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 8वां “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” योग सेवा आश्रम नारायण नगर होशियारपुर में जि़ला अध्यक्ष अनिल सूद की अध्यक्षता मे मनाया गया ! श्री अनिल सूद ने बताया कि करोना पर योग के असर के कारण इस वर्ष के योग का थीम *मानवता के लिए योग” रखा गया ! आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के मुताबिक आज के कार्यक्रम में योग गुरु अनीता जसवाल ने योग की विभिन्न क्रियाएं करवाएं और योग गुरु मोहित कुमार ने मंत्रोच्चारण कार्यक्रम का आगाज़ किया !

Advertisements

सहकार भारती होशियारपुर समय-समय पर लोगों को योग के प्रति महत्वपूर्ण जानकारियां देती है और कोरोना काल मे लोगो की बहुत सहायता भी की ! योग गुरु ने बताया कि निरोगी व स्वस्थ शरीर के लिए योग बहुत ही जरूरी है। इसको अगर रोजाना की क्रिया में योगा को अंग बना लिया जाए तो आधे से ज्यादा रोगों को दूर किया जा सकता है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सूद, अनुराग कालिया, अमित गुप्ता अजय गुप्ता, नवल किशोर, गगन बतरा, अंकुश , मिस चंद्रकला, श्रीमती शक्ति शर्मा, शीला देवी, नीतू चड्ढा, आशिमा चड्ढा, प्रीति, दक्ष सैनी, सुनीता, आंशिक जैन, अमित कुमार, आदित्य, सिद्धार्थ आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here