पोषण अभियान के तहत सरकारी स्कूल बसी जलाल में लगा जागरूकता कैंप

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। जिला आयुर्वेदिक व यूनानी अफसर डा. भूपेंद्र कौर के दिशा निर्देश पर सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी जलाल में पोषण अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए एक जागरूकता कैंप लगाया गया। प्रिंसिपल निर्मल सिंह की अगुवाई में लगाए गए इस जागरूकता कैंप के दौरान पीएचसी टांडा से डॉ शिवदीप सिंह ने विषय माहिर के रूप में शिरकत करते हुए स्कूल के विद्यार्थियों को पोषण के संबंध में जानकारी दी और संतुलित भोजन व पौष्टिक तत्वों के बारे में विस्तार से बताया।

Advertisements

उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि किस तरह अलग-अलग तरह के भोजन पदार्थों को उचित मात्रा में लेकर संतुलित भोजन प्राप्त किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को किशोरावस्था में होने वाली शारीरिक तब्दीलियों के संबंध में जानकारी प्रदान की। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में भी बताया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के अलावा लोकेश विशिष्ट, अमृतपाल सिंह, हरप्रीत कौर, गुरविंदर कौर, अवतार सिंह व स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here