चौहाल स्कूल के बच्चों ने नशे से दूर रहने की ग्रहण की शपथ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल चौहाल में प्रिंसीपल इंदिरा रानी के मार्गदर्शन में बच्चों को बड़ी प्रोग्राम के तहत नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर लेक्चरर लवजिंदर सिंह ने कहा कि नशा एक ऐसी बीमारी है जो व्यक्ति को अपनी चपेट में लेकर उसका भविष्य तहस-नहस कर देता है। उन्होंने कहा कि नशे की रोकथाम के लिए विद्यार्थियों को आगे आना होगा। क्योंकि विद्यार्थी अपने घरों में तथा गांव में जाकर लोगों को जागरूक कर सकते हैं, अगर एक विद्यार्थी अपने परिवार के सदस्यों को नशे के परिचलन से सुरक्षित रख ले तो इससे नशे पर काबू पाने में बहुत मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज नशा सामाजिक बुराई बनकर हमारे सामने खड़ा है।

Advertisements

जो परिवार इससे प्रभावित हुए हैं उनकी दुख भरी गाथाएं सुनने से आंखों से आंसू छलक पड़ते हैं, लेकिन हमें ऐसा प्रयास करना चाहिए कि इस प्रकार की स्थिति किसी भी परिवार में पैदा ना हो। उन्होंने कहा कि स्कूल का स्वामी विवेकानंद हाउस लगातार इस बात का प्रयास कर रहा है कि बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक करवाया जाए। उन्होंने कहा कि लड़कियों को भी अपने माता पिता को नशे के विरुद्ध लड़ाई लडऩे के लिए सजग करना होगा। इस मौके पर बच्चों ने शपथ ली कि वह अपने आसपास के लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करेंगे तथा एक स्वस्थ समाज बनाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे। इस मौके पर लेक्चरर बलविंदर कौर, लेक्चरर संदीप सूद ,लेक्चरर पूनम विरदी व लेक्चरर अशोक कुमार कालिया आदि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here