मुंडखर में मकान को निशाना बना चलाई गोलियां, 5 खाली कारतूस बरामद

firing-on-police-man-jalandhar-punjab

हमीरपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रजनीश शर्मा: हमीरपुर जिला के भोरंज उपमंडल के मुंडाखर गांव में आधी रात को वाहन पर सवार होकर आए कुछ लोगों ने मकान को निशाना बनाते हुए गोलियां चलाई। मौके पर 5 खाली कारतूस बरामद हुए। शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। भोरंज थाना में इस मामले को लेकर  एफआइआर संख्या 99  धारा 336 आईपीसी व 25-54-59 शस्त्र  अधिनियम के तहत दर्ज हुई है। शिकायत कर्ता अनुज ठाकुर पुत्र महावीर सिंह गाँव मुंडखर तुलसी डाकघर मुंडखर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर ने बताया कि आधी रात 12:00 बजे  इनके घर के बाहर कुछ लोगो ने बन्दुक से फायर किया तथा जिन व्यक्तियों ने फायर किया है वह सफेद रंग की गाड़ी में मुंडखर की तरफ चले गए।

Advertisements

उनके फायर करने से इनके मकान के बाई तरफ के मुख्य द्वार के साथ दीवार, छज्जा व दूसरी मंजिल के दरवाजे पर छर्रे लगने से दीवार, छज्जों व दरवाजे को नुकसान हुआ है तथा जमीन पर फायर किए कारतूसों के डाट पड़े हुए थे व इनके मकान से करीब 40 मीटर दूर इनकी पशुशाला के समीप कच्ची सड़क पर 05 खाली कारतूस पड़े मिले | शिकायतकर्ता के अनुसार उसका रविन्दर कुमार उर्फ़ रवि पुत्र पंजाब सिंह निवासी गांव मुंडखर तहसील व थाना भोरंज जिला हमीरपुर के साथ पैसों का लेन देन है तथा रविन्दर कुमार के पास अपनी कारतूसी राईफल भी है | एसपी हमीरपुर डॉक्टर आकृति शर्मा के अनुसार  शिकायतकर्ता को शक है कि इस घटना को रविन्दर कुमार उपरोक्त द्वारा घटित किया गया है जिस पर उपरोक्त रविन्दर कुमार को इस घटना के बारे पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है।  उन्होंने बताया कि मामले में धारा 307 आईपीसी को भी सम्मिलित कर  छानबीन तेज कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here