मुफ्त बिजली की गारंटी पूरा करने का प्रचार पंजाब के लोगों के साथ आम आदमी पार्टी का नया धोखा: भाजपा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भाजपा  नेताओं पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, पूर्व मेयर शिव सूद, जिला उपाध्यक्ष व पूर्व पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू, अश्वनी गैंद, शरद सूद द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी  केवल प्रचार करती हैं  तथा तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर लोगों के सामने पेश करने में माहिर है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने वादा किया था कि उनकी सरकार पंजाब में बनने के बाद उसी दिन से पंजाब  के लोगों को 300 यूनिट प्रतिमाह मुफ्त मिलेगी तथा 24 घंटे निर्विघ्न बिजली दी जाएगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि बिजली की कमी ने लोगों का जीना दुर्लभ कर दिया है। ऐसे में फ्री बिजली देने की बात हास्यपद लगती है। अपनी  गारंटी  में आम आदमी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली देने के मामले में कोई भी शर्त नहीं बताई थी, परंतु अब आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा घोषित फ्री बिजली की गारंटी पूरी करने के फैसले में ऐसी शर्ते डाल दी गई है,जिससे शायद 10 % लोगों को भी इसका लाभ ना मिले। आज के युग में जाति-पाति का  कोई औचित्य नहीं है।

Advertisements

राहते भी  केवल 1 किलोवाट  तथा 2 किलो वाट वालों  के लिए हैं।  इनकम टैक्स देने वालों तथा ज्यादा लोड वालों को भी कोई लाभ नहीं मिलने वाला।31  दिसंबर 2021 से पहले वाले लंबित बिलों को माफ करने का ऐलान भी मात्र दो ढकोसला  साबित होगा।  क्योंकि चन्नी सरकार  के समय पहले ही लंबित बिलों की माफी कर दी गई थी। श्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि जिन राहतों का ऐलान करके आम आदमी पार्टी सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है। उससे से कई गुणा  ज्यादा राहतें चन्नी  सरकार के समय पहले ही दी जा चुकी हैं, जो कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने बनते ही रोक दी गई थी.श्री सूद ने कहा कि बिलों में राहत  एक छलावा मात्र है, क्योंकि बिलों  में  राहत बिजली की खपत के अनुसार  होती हैं, परंतु सरकार ने बिजली शुल्क तथा सर्विस चार्जेस में बढ़ोतरी करके उपभोक्ताओं पर इतना ज्यादा बोझ  और डाल दिया है कि बिजली की खपत के बगैर भी उन्हें बिजली के कनेक्शन पर भी भारी भरकम राशि अदा करनी पड़ेगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब के लोग दो-तीन महीने में आम आदमी पार्टी की सरकार की बिजली माफी की गारंटी  पूरी होने की असलियत को जान जाएंगे तथा सरकार के झूठ का पर्दा उठ जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here