स्माल स्केल इंडस्ट्री कार्पोरेशन की तरफ से कोरोना से बचाव के लिए बैठक आयोजित

मुकेरियां(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: सचिन। डायरेक्टर स्माल स्केल इंडस्ट्री ओक्सपोर्टस कार्पोरशन पंजाब सरकार संदीप कुमार (टिमा) की अध्यक्षता में बैठक हुई। यह बैठक हलका मुकेरियां के कांग्रेसी वर्केरों से कोरोना वायरस संबंधी थी। इस में कफ्र्यू दौरान लोगों को आ रही परेशानियों के बारे में विचार विमर्श किया गया। इसका हल निकालने के लिए रणनीति बनाई गई। इस दौरान संदीप कुमार ने थाना मुकेरियां के पूर्व एसएचओ सतविंदर सिंह धालीवाल की तरफ से कफ्र्यू के दौरान उनकी तरफ से दी गई सेवा की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि एसएचओ ने अपने कार्यकाल दौरान जुर्म को बढऩे से रोका है तथा अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाई है।

Advertisements

मुकेरियां के साथ उनका नाता बहुत पुराना है। मुकेरियां थाने में वह अलग अलग पदों पर कार्य कर चुके है। उन्होंने एसएचओ पोस्टिंग दौरान थाना मुकेरियां में हरसे मानसर में दो समुदाओ में हो रहे भियंकर झगड़े को अपनी सूझबूझ के साथ सुलझाया व स्थिति पर काबू किया। इस मौके पर कांग्रेस के सीनियर नेता अशोक कुमार उप्पल, काला वालिया, प्रदीप कुमार, गोल्डी सरपंच, लक्की ठाकुर, यूथ नेता विकास कतना, सरपंच सुरिंदर कुमार, बल्ली राम समिति मेंबर, अश्विनी कुमार, गुलविंदर सिंह, सुखदेव राज, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here