दड़ा सट्टा लगाते 11 गिरफ्तार, ताशपत्ती सहित हज़ारों रुपये की नकदी बरामद

जम्मू/राजौरी(द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना के कहर के बीच भी अपराधिक गतिविधियों की खबरें भी सामने आ रही हैं जिसके चलते ही राजौरी जिले में लॉकडाउन के दौरान थाना क्षेत्र अंतर्गत जुआ खेल रहे लोगों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से हजारों रुपए की नगद राशि और ताशपत्ती जब्त की है। राजौरी पुलिस थाने में मामला दर्ज कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है। सूचना के आधार पर पुलिस ने राजौरी नगर के अधीन सलानी पुल के समीप क्षेत्र में एक ही स्थान पर दबिश देकर जुआ खेल रहे 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से 82 हजार 310 रूपए नगद और ताश पत्ती भी जब्त की है।

Advertisements

एसएसपी राजौरी ने डिप्टी एसपी सुरिंद्र खडयार की देखभाल में थाना प्रभारी राजौरी समीर जिलानी की अगुवाई में एक टीम गठित करने का आदेश जारी किया। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर सफलता हासिल की। पकड़े गए सभी जुआरी राजौरी नगर निवासी हैं । जिनकी पहचान राहुल गुप्ता पुत्र कुलभूषण गुप्ता, राकेश कुमार पुत्र पूर्ण चंद, पीयूष महाजन पुत्र राकेश कुमार, संजय शर्मा पुत्र काली दास, विशाल सनेही पुत्र रोमेल, सूचित गुप्ता पुत्र यशपाल गुप्ता, कपिल शर्मा पुत्र सतपाल शर्मा, सुनीत सपोत्रा पुत्र मोहन लाल, नीरज शर्मा पुत्र रोमेश चन्द्र, वाहिद खान पुत्र नजीर हुसैन व राहुल शर्मा पुत्र अशोक कुमार के रूप में की गई है। इन सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ खेलने के आरोप में धारा 144 का उल्लंघन करने, संक्रमण फैलाने के मामले दर्ज किए गए हैं। एसएसपी राजौरी चंदन कोहली का कहना है रुपए पैसे के लालच में ताशपत्ती खेल रहे सभी आरोपियों को जवानों ने दबिश लगाकर पकड़ लिया। जो भी गैरकानूनी तरीके का कार्य कर रहा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here