दशमेश नगर वासियों ने प्रशासन से की सडक़ निर्माण की मांग

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ सरकार द्वारा जहां शहर की सडक़ों का निर्माण कार्य करवाना शुरू कर दिया गया है ताकि लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके और अन्य शहरों से आने वाले पर्यटकों को भी शहर की दिख अच्छी लगे। वहीं, शहर के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां पिछले 8 सालों से किसी ने सुध नहीं ली। इसी के तहत डगाना रोड़ पर स्थित दशमेश नगर के लोगों ने सडक़ की खस्ता हालात होने के चलते रोष व्यक्त किया।

Advertisements

लोगों ने कहा कि इन 8 वर्षों में जो भी सरकार आई है उनकी तरफ से इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया हालांकि इस समस्या के संबंध में कई बार पार्षद को अवगत करवाया गया है, जिनके द्वारा हमेशा इसके हल के लिए आश्वासन दिया गया। लोगों ने कहा कि नगर निगम के मेयर को भी इस संबंधी बात की गई जिनके द्वारा कहा गया कि विधायक द्वारा काम को रोका जा रहा है। मोहल्ला वासियों ने कहा कि इस सडक़ के साथ 10 अन्य गांव लगते हैं तथा वहां से आने-जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी होती है। उन्होंने मांग की कि शहर की समस्त सडक़ो की तर्ज पर दशमेश नगर की मुख्य सडक़ को भई पहल के आधार पर बनवाया जाए ताकि लोगों को राहत मिल पाए। इस अवसर पर संजय शर्मा, डा. सत्यम, परमजीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here