ईद-उल-फितर की नमाज सामाजिक दूरी बनाकर अदा की

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। ईद-उल-फितर की नमाज सामाजिक दूरी बनाकर मुस्लमानों ने अदा की। इस मौके पर संबोधित करते हुए इंतजामिया जामा मस्जिद ईदगाह कमेटी के प्रधान खुर्शीद अहमद ने ईद के मुबारक मौके पर कहा कि गरीबों की खुले दिल से मदद करें। आपसी रंजिशो को खत्म कर एक दूसरे से मोहब्बत का इकरार करें। ईद-उल-फितर का त्यौहार भाईचारे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि दुनिया के सभी धर्म मानवता को सबसे बड़ा धर्म मानते है। इंतजामिया जामा मस्जिद के महा सचिव डा. मोहम्मद जमील बाली ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में फैल चुकी है जो कि हम सबके लिए बहुत खतरनाक है। हमें सेहत विभाग की तरफ से मिली हदायतों का पालन करना चाहिए और सामाजिक दूरी का भी पालन करना चाहिए और घर से निकलते वक्त मास्क अवश्य लगाना चाहिए।

Advertisements

हमें इस महांमारी से बचने के लिए 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीकाकरण अवश्य करवाना चाहिए तभी हमारा देश इस महांमारी से मुक्ति पा सकेगा। ईद की नमाज हाकिम-मोहम्मद हसन ने अदा करवाई। इस भयंकर महांमारी को मद्देनजर रखकर सभी ने पूरे विश्व में कोरोना से पीडि़त मरीज़ों के लिए विशेष दुआ की। इस अवसर पर मोहम्मद साबिर, रोशनदीन, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद सादिक, कश्मीर मोहम्मद, डा. आसिफ और आमिर आलम आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here