सोसायटी की हुई बैठक, महिलाओं व बच्चों को आ रही असुविधा के बारे की चर्चा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। श्रीमती सरस्वती देवी मेमोरियल एजुकेशनल एंड वैल्फेयर सोसायटी की तरफ से भारत सरकार की स्कीम नई-रौशनी (अल्पसंख्यक महिलाओं में नेतृत्व विकास प्रशिक्षण) अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालयों के तहत हैंडहोल्डिंग बैठक गांव अत्तोवाल में की गई। जिसमें औरतो को ससुराल वालों की ओर से परेशान एवं तंग करने के विषयों पर बातचीत एवं चर्चा हुई। प्रोजेक्ट आर्गेनाइजर पूजा शर्मा ने बताया कि औरतों एवं बच्चो को किसी प्रकार कि भी असुविधा हो तो सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन स्टॉप सेंटर में कनूनी मदद ली जा सकती है।

Advertisements

भारत में ही लगभग 70 प्रतिशत महिलाएं किसी न किसी रूप में इसकी शिकार हैं । यह भारत में पहला ऐसा कानून है जो महिलाओं को अपने घर में रहने का अधिकार देता है, घरेलू हिंसा विरोधी कानून के तहत पत्नी या फिर बिना विवाह किसी पुरुष के साथ रह रही महिला मारपीट, यौन शोषण, आर्थिक शोषण या फिर अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल की परिस्थिति में कार्रवाई कर सकती है। इस मौके पर परमिंदरजीत कौर, अमृतपाल कौर, सुरिंदर बाला, जीवन कुमारी, गीता आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here